नई दिल्ली: महरौली बस टर्मिनल में मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों की जांच करने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मनोज कुमार भारती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जब कुछ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर टोका तो इसका विरोध करते हुए चार लोग उनसे झगड़ने लगे. देखते ही देखते चारों उनके साथ हाथापाई करते हुए मारपीट पर उतर आए. घटना के बाद पीड़ित एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने पीसीआर कॉल कर इस मामले की शिकायत दी.
इन धाराओं में दर्ज मुकदमा
साउथ जिला के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर आईपीसी की धारा 353, 186, 332, 504, 506 और 34 के अंतर्गत केस दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि, अजय, इंदरजीत और महेन्द्र के तौर पर की गई है.
आगे की जांच में जुटी पुलिस
घटना तब की है जब महरौली एसडीएम ऑफिस में कार्यरत एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट महरौली के सब्जी मंडी बस टर्मिनल के पास सोशल डिस्टेंसिंग की जांच कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ सिविल डिफेंसकर्मी भी मौजूद थे. मौके पर इस जांच का कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू किया और उनसे झगड़ने लगे. देखते ही देखते बात बिगड़ गई और विरोध करने वाले लोग उनके साथ हाथापाई और मारपीट करने लगे. घटना के बाद उन्होंने मामले की पीसीआर कॉल की और पुलिस को मौके पर बुलाया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.