नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के साथ-साथ कर्फ्यू भी लागू किया गया है. कर्फ्यू की वजह से डेली वेजेस मजदूरों को भूखमरी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है.
हालांकि सरकार ने लॉकडाउन से पीड़ित लोगों के लिए कई तरह की घोषणाएं भी की हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों के पास जानकारी का भी अभाव है. जिससे वे सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे.
लोगों की मदद के आगे आए ओखला के SHO
ओखला थाने के SHO और उनकी टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है. ये पुलिस टीम पहले गरीब लोगों को मास्क दे रही है फिर उनके हाथ सेनेटाइज करा कर उन्हें खान बांट रही है. इस मदद से डेली वेजेस मजूदरों को काफी मदद मिल रही है. साथ ही पुलिस लोगों से घर में रहने की भी अपील कर रही है.
लॉकडाउन के दौरान यहां के स्थानीय NGO भी लगातार बेसहारा लोगों की मदद कर रही है. साथ ही उन्हें लॉकडाउन पीरियड तक खाने बांटने का भी आश्वाशन दे रही है.