ETV Bharat / state

Valentines Day: नोएडा में सजने लगीं फूलों की दुकानें, वैलेंटाइन डे को लेकर दुकानदार उत्साहित - वैलेंटाइन डे को लेकर दुकानदार उत्साहित

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. उससे पहले 7 फरवरी (मंगलवार) से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर नोएडा में फूलों की दुकानें सजने लगी हैं. वैलेंटाइन डे को लेकर यहां के दुकानदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Valentine Week 2023
Valentine Week 2023
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:43 PM IST

वैलेंटाइन डे को लेकर दुकानदार उत्साहित.

नई दिल्ली/नोएडा: हर साल फरवरी की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. हर साल फरवरी की सात तारीख से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत होती है. पहले दिन (7 फरवरी) रोज डे, दूसरे दिन (8 फरवरी) प्रपोज डे, तीसरे दिन (9 फरवरी) चॉकलेट डे, चौथे दिन (10 फरवरी) टेडी डे, पांचवें दिन (11 फरवरी) प्रॉमिस डे, छठवें दिन (12 फरवरी) हग डे, सातवें दिन (13 फरवरी) किस डे के रूप में मनाया जाता है. उसके बाद 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.

वैलेंटाइन डे को लेकर दुकानदार उत्साहित: वैलेंटाइन्स वीक और वैलेंटाइन डे को लेकर फूल और गिफ्ट बेचने वाले काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अभी से दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने में जुट गए हैं. फूलों की दुकान करने वालों को इस बार पूरी उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी और खरीददार भी खूब आएंगे. दुकानदार तरह-तरह के फूल लाकर आकर्षित करने वाले गुलदस्ते बनाकर अभी से दुकानों पर सजाना शुरू कर दिए हैं. वहीं इस बार फूलों के रेट अधिक होने की उम्मीद रहेगी.

फूल बेचने वाले सुशील कुमार वर्मा और अजय कुमार का कहना है कि इस बार कम से कम 10 वेरायटी के गुलाब के फूल लाए हैं. आम दिनों की अपेक्षा वैलेंटाइन डे पर फूलों के दाम बढ़ जाएंगे. आम दिनों में जहां 20 रुपये का एक गुलाब बिकता है वहीं वैलेंटाइन डेल के दिन 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का गुलाब बिकने की संभावना है, जबकि 200 से लेकर 500 रुपये तक के बुके बिकेंगे. वहीं अगर कोई बुके बनवाता है तो उसके दाम अलग होंगे.

वहीं गिफ्ट के दुकानदार भी वैलेंटाइन डे को लेकर खासे उत्साहित हैं. वे भी तरह-तरह के आकर्षक गिफ्ट्स से अपनी दुकानों को सजाया है.

ये भी पढ़ें: Valentine Week 2023: वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन मनाते हैं Kiss Day, प्रेमियों के पास होता है मौका

वैलेंटाइन डे को लेकर दुकानदार उत्साहित.

नई दिल्ली/नोएडा: हर साल फरवरी की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. हर साल फरवरी की सात तारीख से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत होती है. पहले दिन (7 फरवरी) रोज डे, दूसरे दिन (8 फरवरी) प्रपोज डे, तीसरे दिन (9 फरवरी) चॉकलेट डे, चौथे दिन (10 फरवरी) टेडी डे, पांचवें दिन (11 फरवरी) प्रॉमिस डे, छठवें दिन (12 फरवरी) हग डे, सातवें दिन (13 फरवरी) किस डे के रूप में मनाया जाता है. उसके बाद 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.

वैलेंटाइन डे को लेकर दुकानदार उत्साहित: वैलेंटाइन्स वीक और वैलेंटाइन डे को लेकर फूल और गिफ्ट बेचने वाले काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अभी से दुकानदार अपनी दुकानों को सजाने में जुट गए हैं. फूलों की दुकान करने वालों को इस बार पूरी उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी और खरीददार भी खूब आएंगे. दुकानदार तरह-तरह के फूल लाकर आकर्षित करने वाले गुलदस्ते बनाकर अभी से दुकानों पर सजाना शुरू कर दिए हैं. वहीं इस बार फूलों के रेट अधिक होने की उम्मीद रहेगी.

फूल बेचने वाले सुशील कुमार वर्मा और अजय कुमार का कहना है कि इस बार कम से कम 10 वेरायटी के गुलाब के फूल लाए हैं. आम दिनों की अपेक्षा वैलेंटाइन डे पर फूलों के दाम बढ़ जाएंगे. आम दिनों में जहां 20 रुपये का एक गुलाब बिकता है वहीं वैलेंटाइन डेल के दिन 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का गुलाब बिकने की संभावना है, जबकि 200 से लेकर 500 रुपये तक के बुके बिकेंगे. वहीं अगर कोई बुके बनवाता है तो उसके दाम अलग होंगे.

वहीं गिफ्ट के दुकानदार भी वैलेंटाइन डे को लेकर खासे उत्साहित हैं. वे भी तरह-तरह के आकर्षक गिफ्ट्स से अपनी दुकानों को सजाया है.

ये भी पढ़ें: Valentine Week 2023: वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन मनाते हैं Kiss Day, प्रेमियों के पास होता है मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.