ETV Bharat / state

Firing on Scrap Dealer: दिल्ली में स्क्रैप डीलर पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - Deputy Commissioner of Police Rajesh Dev

राजधानी में अपराधियों के मन से पुलिस का डर कम होता दिख रहा है. हाल में सामने आई घटना तो इसी तरफ इशारा कर रही हैं. इसी कड़ी में बदमाशों द्वारा एक स्क्रैप डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Firing done on scrap dealer in Delhi
Firing done on scrap dealer in Delhi
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना इलाके में स्क्रैप डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात सामने आई है. घटना में स्क्रैप डीलर के घुटने और पैर पे गोली लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को मौके से पीड़ित की मोटरसाइकिल और कारतूस के खोखे मिले हैं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि, कालिंदी कुंज थाने में कालिंदी जैतपुर रोड के ईको पार्क के पास फायरिंग की सूचना मिली थी. अस्पताल में पुलिस को पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे मदनपुर खादर से एनटीपीसी ईको पार्क होते हुए मोलरबंद की ओर जाने के दौरान, उसपर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें उसके बाएं घुटने पर गोली लगी. उसने बताया कि वह अपने मामा के साथ मिलकर स्क्रैप डीलर का काम करता है.

यह भी पढ़ें-महिला और युवक पर गोली चलाने वाले बदमाशों का सीसीटीवी आया सामने, वीडियो वायरल

पीड़ित ने आगे बताया कि वारदात के समय उसे पटाखों के धमाकों जैसी आवाज आई, जिससे उसे लगा कि बाइक का टायर फट गया है. लेकिन उसने जब पीछे मुड़कर देखा तो उसे बायीं ओर से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए. इससे पहले की वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसपर गोली चला दी और वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके अलावा वह आरोपी के बाइक का नंबर भी नहीं देख सका. कालिंदीकुंज थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म पीड़िता के घर के बाहर युवकों ने की फायरिंग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना इलाके में स्क्रैप डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात सामने आई है. घटना में स्क्रैप डीलर के घुटने और पैर पे गोली लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को मौके से पीड़ित की मोटरसाइकिल और कारतूस के खोखे मिले हैं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि, कालिंदी कुंज थाने में कालिंदी जैतपुर रोड के ईको पार्क के पास फायरिंग की सूचना मिली थी. अस्पताल में पुलिस को पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे मदनपुर खादर से एनटीपीसी ईको पार्क होते हुए मोलरबंद की ओर जाने के दौरान, उसपर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें उसके बाएं घुटने पर गोली लगी. उसने बताया कि वह अपने मामा के साथ मिलकर स्क्रैप डीलर का काम करता है.

यह भी पढ़ें-महिला और युवक पर गोली चलाने वाले बदमाशों का सीसीटीवी आया सामने, वीडियो वायरल

पीड़ित ने आगे बताया कि वारदात के समय उसे पटाखों के धमाकों जैसी आवाज आई, जिससे उसे लगा कि बाइक का टायर फट गया है. लेकिन उसने जब पीछे मुड़कर देखा तो उसे बायीं ओर से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए. इससे पहले की वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसपर गोली चला दी और वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके अलावा वह आरोपी के बाइक का नंबर भी नहीं देख सका. कालिंदीकुंज थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म पीड़िता के घर के बाहर युवकों ने की फायरिंग, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.