नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के रोहिंग्या मुसलमानों के शरणार्थी कैंप का है. जहां बीती रात आग लग गई आग की वजह से यहां मौजूद 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं.
फायर से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12:00 बजे आग की सूचना फायर को कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 5 फायर की गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं, जिनके द्वारा आग को नियंत्रित किया गया, लेकिन तब तक इस पूरे हादसे में 53 झुग्गियां जलकर राख हो गईं.
वहीं डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रात कालिंदी कुंज थाने को रोहिंग्यास कैंप में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस कंचन कुंज मदनपुर खादर पहुंची और फायर एंबुलेंस को बुलाया गया और आग को नियंत्रित किया गया.
अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है. यहां मौजूद 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं, जिसमें 270 के करीब रोहिंग्या शरणार्थी रहते थे.
पढ़ें-Central Market Fire: लाजपत नगर में कुलिंग कर रही फायर ब्रिगेड