नई दिल्ली: राजधानी के साउथ एक्स पार्ट 2 इलाके में बुधवार को एक रेस्टोरेंट में आग लग (fire broke out in restaurant delhi) गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि साउथ एक्स पार्ट 2 में तीसरी मंजिल पर एक रेस्टोरेंट चल रहा था. वही रेस्टोरेंट में अचानक से आग लग गई. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को 12:45 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर कर्मियों ने क्रेन के जरिए ऊंची इमारत पर आग बुझाते नजर आए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Etah Fake Encounter: CBI कोर्ट ने सुनाई सजा, SO समेत 5 दोषियों को आजीवन कारावास
बता दें, 16 दिसंबर को ही दिल्ली के विकास नगर नाला रोड पर अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिससे उस दौरण उस इलाके का AQI लेवल बढ़ गया. देखते ही देखते आग भीषण रूप ले चुकी थी, इस बीच काफी मात्रा में धुआं भी निकल रहा था और वातावरण को और भी प्रदूषित कर रहा था. आग धीरे-धीरे कूड़े में मौजूद प्लास्टिक और पेपर के कारण लगातार फैल रही थी. इसी दौरान स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक फायर की टीम आग पर काबू पाती तबतक काफी धुआं वातावरण में फैल चुका था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप