नई दिल्ली: दिल्ली के मथुरा रोड पर बदरपुर से सरिता विहार की तरफ जाने के दौरान बदरपुर इलाके में शनिवार को एक कार में अचानक आग लग गई. कार से पहले धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई, इसके बाद आनन-फानन में ड्राइवर ने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार से आग की ऊंची लपटें निकलने लगीं.
जानकारी के अनुसार कार सवार सरिता विहार के तरफ जा रहा था, इसी दौरान उसके कार के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा. और जब तक कार सवार कुछ समझ पाता, कार में आग फैलने लगी और आग ने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी जिसके बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. वहीं इस घटना के दौरान आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई
कार को जली हुई स्थिति में रोड के किनारे खड़ा करा दिया गया है. गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. कुछ देर पश्चात यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से चलने लगी. कार सवार ने कूदकर जान बचाई. फायर टेंडर के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.