ETV Bharat / state

जामिया गोलीकांड पर FIR दर्ज

fir lodged in jamia fire incident
जामिया गोलीकांड पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:18 AM IST

06:52 February 03

पुलिस को मौके से नहीं मिले खाली कारतूस

  • #WATCH Delhi: People gather in protest outside Jamia Millia Islamia University following an incident of firing at gate no.5 of the university. 2 scooty-borne unidentified people had fired bullets at the spot. SHO (Station house officer) is present at the spot. Investigation is on pic.twitter.com/EKlxQPBVum

    — ANI (@ANI) February 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : जामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर 5 के बाद देर रात फायरिंग की घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ. छात्र देर रात ही गेट के पास जुट गए और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी खाली कारतूस नहीं मिले. ऐसे में पुलिस का कहना है कि सुबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बयान के आधार पर दर्ज हुई FIR

बता दें कि जामिया में चार दिन के भीतर गोली चलने की यह तीसरी घटना है. देर रात जामिया के गेट नंबर 5 के पास दो लोग दुपहिया वाहन में आए और फायर किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को मौके से खाली कारतूस बरामद नहीं हुए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.

06:52 February 03

पुलिस को मौके से नहीं मिले खाली कारतूस

  • #WATCH Delhi: People gather in protest outside Jamia Millia Islamia University following an incident of firing at gate no.5 of the university. 2 scooty-borne unidentified people had fired bullets at the spot. SHO (Station house officer) is present at the spot. Investigation is on pic.twitter.com/EKlxQPBVum

    — ANI (@ANI) February 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली : जामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर 5 के बाद देर रात फायरिंग की घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ. छात्र देर रात ही गेट के पास जुट गए और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी खाली कारतूस नहीं मिले. ऐसे में पुलिस का कहना है कि सुबूतों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बयान के आधार पर दर्ज हुई FIR

बता दें कि जामिया में चार दिन के भीतर गोली चलने की यह तीसरी घटना है. देर रात जामिया के गेट नंबर 5 के पास दो लोग दुपहिया वाहन में आए और फायर किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को मौके से खाली कारतूस बरामद नहीं हुए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.

Intro:Body:

cn mc 


Conclusion:
Last Updated : Feb 3, 2020, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.