नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार बारिश का मौसम बन रहा है और कभी-कभी बारिश भी हो रही है, जिसका खामियाजा दिल्ली में कई तरीके से दिख रहा है. जहां दिल्ली की सड़कों पर जलभराव हो रहा है और लोगों को इस से जूझना पड़ रहा है. वहीं, यमुना किनारे खेती करने वाले किसानों की फसल इस बारिश के कारण खराब हो रही. ईटीवी भारत की टीम ने मदनपुर खादर इलाके में यमुना किनारे खेती करने वाले लोगों से बात कर मौके का जायजा लिया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए यमुना किनारे खेती-बाड़ी करने वाले रामसेवक साहू ने बताया कि हम लोग यहां कॉन्ट्रैक्ट पर जमीन लेकर खेती करते हैं, लेकिन बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण काफी फसलें खराब हुई है. पालक का पत्ता फट गया है, धनिया खराब हो गई है. भिंडी की बीज जो डाली गई थी वो पानी के कारण सड़ गई है. बैगन के फूल बारिश के कारण गिर गए हैं. इस हालत में भी हम लोगों को जमीन के पट्टे का रेट किसी भी हालत में देना है, नहीं तो जमीन मालिक जमीन किसी और को दे देगा.
वहीं, किसान रुकुम सिंह ने बताया कि बारिश के कारण फसल काफी खराब हुई है, जिससे यहां के किसानों का काफी नुकसान हुआ है. किसान रामकिशोर मौर्या ने बताया कि जिस जमीन को हम पट्टे पर लेकर खेती करते हैं उस पर फसल उगे या ना उगे हमें पैसे देने पड़ते हैं.
बता दें, राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और बीते कई दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही है. इसी वजह से दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में यमुना किनारे बड़े भूभाग पर खेती-बाड़ी करने वाले किसानों का फसल खराब हो गया है, किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें: APP attack on PM Modi: संजय सिंह ने पुराना वीडियो जारी कर किया हमला, जानिए किस बयान पर आए पीएम निशाने पर