ETV Bharat / state

रबूपुरा कस्बे में दबंगों के डर से पलायन को मजबूर हुआ परिवार, जानिए क्या है पूरा मामला - ग्रेटर नोएडा में क्राइम से जुड़ी ताजा खबरें

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार अपने घर से पलायन करने को मजबूर हुआ. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस से मामले की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई. उन्होंने पुलिस पर दबंगों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.

दबंगों के डर से पलायन को मजबूर हुआ परिवार
दबंगों के डर से पलायन को मजबूर हुआ परिवार
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार अपने घर को छोड़कर हमेशा के लिए पलायन कर गया है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसके बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ था. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत भी किया था, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ रबूपुरा कस्बे से पलायन कर लिया. पीड़िता ने मकान के बाहर पोस्टर चिपका कर पलायन की बात कही हैं.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में बीते मंगलवार की रात दीपक भाटी के मकान के बाहर पड़ोस के दबंग ने कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पीड़ित परिवार फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज के साथ सूरजपुर स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस शिकायत करने पहुंचा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बताया कि गांव के दबंगों से उसकी जान को खतरा है. पुलिस मामले को गंभीरता से लें और कार्यवाही करें, नहीं तो जान बचाने के लिए उसे परिवार के साथ यहां से पलायन करना पड़ेगा.

पुलिस पर दबंगों के साथ मिलीभगत का आरोप: पीड़ित दीपक भाटी ने बताया पड़ोस में रहने वाले दबंगों से कुछ दिन पहले उसका विवाद हो गया था. जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने खुद पीड़ित को ही जेल भेज दिया. जेल से आने के बाद दबंगों ने पीड़ित के मकान के बाहर फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है, इसलिए इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Voting for Standing Committee in MCD: स्थायी समिति के लिए दोबारा वोटिंग जारी, अभी तक 100 पार्षदों ने किया मतदान

पोस्टर चिपका कर पलायन की बात कही: 24 फरवरी रबूपुरा स्थित पीड़ित के मकान पर सुबह पोस्टर लगा हुआ था, जिसमें लिखा हुआ था कि मैं दबंगों और रबूपुरा पुलिस थाने से परेशान होकर अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ पलायन कर चुकी हूं. पोस्टर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के बाहर लगे हुए पोस्टर को हटा दिया.

वहीं रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक भाटी रबूपुरा थाने से हिस्ट्रीशीटर है, उस पर शराब सहित लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जनवरी में वह अवैध शराब के साथ जेल भेजा गया था. वहां से आकर उसने फिर लड़ाई किया, जिसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की. वहीं अब उसके घर के बाहर पोस्टर लगाने का मामला संज्ञान में है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Thief Arrested in Delhi: सेंधमारी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मंगेतर को महंगे गिफ्ट देने के लिए करता था चोरी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार अपने घर को छोड़कर हमेशा के लिए पलायन कर गया है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसके बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ था. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत भी किया था, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ रबूपुरा कस्बे से पलायन कर लिया. पीड़िता ने मकान के बाहर पोस्टर चिपका कर पलायन की बात कही हैं.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में बीते मंगलवार की रात दीपक भाटी के मकान के बाहर पड़ोस के दबंग ने कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पीड़ित परिवार फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज के साथ सूरजपुर स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस शिकायत करने पहुंचा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बताया कि गांव के दबंगों से उसकी जान को खतरा है. पुलिस मामले को गंभीरता से लें और कार्यवाही करें, नहीं तो जान बचाने के लिए उसे परिवार के साथ यहां से पलायन करना पड़ेगा.

पुलिस पर दबंगों के साथ मिलीभगत का आरोप: पीड़ित दीपक भाटी ने बताया पड़ोस में रहने वाले दबंगों से कुछ दिन पहले उसका विवाद हो गया था. जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने खुद पीड़ित को ही जेल भेज दिया. जेल से आने के बाद दबंगों ने पीड़ित के मकान के बाहर फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है, इसलिए इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Voting for Standing Committee in MCD: स्थायी समिति के लिए दोबारा वोटिंग जारी, अभी तक 100 पार्षदों ने किया मतदान

पोस्टर चिपका कर पलायन की बात कही: 24 फरवरी रबूपुरा स्थित पीड़ित के मकान पर सुबह पोस्टर लगा हुआ था, जिसमें लिखा हुआ था कि मैं दबंगों और रबूपुरा पुलिस थाने से परेशान होकर अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ पलायन कर चुकी हूं. पोस्टर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के बाहर लगे हुए पोस्टर को हटा दिया.

वहीं रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक भाटी रबूपुरा थाने से हिस्ट्रीशीटर है, उस पर शराब सहित लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जनवरी में वह अवैध शराब के साथ जेल भेजा गया था. वहां से आकर उसने फिर लड़ाई किया, जिसके बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की. वहीं अब उसके घर के बाहर पोस्टर लगाने का मामला संज्ञान में है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Thief Arrested in Delhi: सेंधमारी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मंगेतर को महंगे गिफ्ट देने के लिए करता था चोरी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.