ETV Bharat / state

पब्लिक पूछती है: पानी, सीवर और सड़क से परेशान देवली के लोग - प्रकाश जारवाल

ईटीवी भारत की टीम जब अपने पब्लित पूछती है कार्यक्रम के तहत देवली विधानसभा पहुंची तो यहां सड़क सीवर और पानी के साथ ही जाम भी एक अहम मुद्दा है क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं.

etv bharat special report public puchhti hai from Deoli Assembly
पब्लिक पूछती है
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. इन सबके बीच ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में जा रही है और जनता से जुड़े समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम देवली विधानसभा पहुंची.

पानी, सीवर और सड़क से परेशान देवली के लोग

'पानी, सीवर और सड़क अहम मुद्दे'
यहां के मुद्दों की बात करें तो यहां सड़क सीवर और पानी के साथ ही जाम भी एक अहम मुद्दा है क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं. इसके साथ ही यहां के विधानसभा में आने वाले दो सड़क तिगड़ी और मंगल बाजार रोड का भी हाल कुछ ज्यादा ठीक नहीं है. जहां मंगल मजाल रोड सालों से विकास कार्य के नाम पर ठप पड़ा हुआ है. वहीं तिगड़ी रोड को भी पिछले कुछ समय से विकास के लिए बंद किया गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं पानी भी यहां की एक गंभीर समस्या है.

'पानी पर विधायक से जुड़े लोगों का कब्जा'
लोगों का आरोप है कि हां के पानी पर विधायक से जुड़े लोगों का कब्जा है और वह पानी की कालाबाजारी करते हैं और पानी को बेचते हैं. साथ ही यहां जाम की भी समस्या है. सीवर की भी कई जगह समस्या है जिसका निदान पिछले 5 सालों में नहीं हुआ है.

'पिछले 5 सालों में हुआ है विकास कार्य'
देवली विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विधायक प्रकाश जरवाल का कहना है कि पिछले 5 सालों में कई विकास के कार्य हुए हैं. सड़के बनी है, नालियां बनी है, शमशान और कब्रिस्तान पर काम हुआ है, पानी के पाइप लाइन पर काम हुआ है, कई जगहों पर पानी की लाइन पहुंचाई गई है. जो बची है वहां अगले कुछ महीनों में पहुंचा दी जाएगी.

'प्रदूषण की वजह से रूका हुआ था निर्माण कार्य'
जाम पर विधायक का कहना है कि सुविधा के लिए असुविधा होती है क्योंकि तिगड़ी रोड पर विकास का काम चल रहा है जिसकी वजह से उस सड़क को बंद किया गया है. सड़क को दिसंबर में पूरा होना था लेकिन प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य पर रोक लग गया जिसके वजह से उस काम में देरी हो रही है. अगले 1 महीने में तिगड़ी सड़क को हम खोल देंगे. वहीं पानी के कालाबाजारी पर उनका कहना है कि इसका एकमात्र समाधान लोगों के घरों तक पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाना है और यह काम हम कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड के के द्वारा प्राइवेट टैंकरों के द्वारा पानी पहुंचाता है और जो पानी प्राइवेट टैंकर वाले पहुंचाते है. उसे लोग लोग पैसे देने को तैयार रहते हैं इसलिए पानी बेचा जाता है.
हालांकि शिकायत आने पर हम प्राइवेट टैंकरों पर करवाई करते हैं और उसको हटा देते हैं लेकिन इसका एकमात्र समाधान लोगों के घरों तक पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाना है. इसके लिए कार्य किया जा रहा है और सोनिया विहार की पाइप लाइन क्षेत्र के कई इलाकों में डाल दी गई है और आगे भी डाली जा रही है.

'पानी की कालाबाजारी विधायक के द्वारा कराई जा रही हैं'
बीजेपी से देवली विधानसभा के प्रत्याशी रहे गगन श्रीलाल प्रधान का कहना है कि पिछले 5 सालों में देवली विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. यहां पर समस्याओं का अंबार है. यहां की सड़कें खुदी पड़ी हैं जिसकी वजह से जाम लगता हैं. पानी की दलाली हो रही है पानी बेचा जा रहा है.
उनका कहना है कि देवली विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में जो दिल्ली जल बोर्ड के पानी का टैंकर की सप्लाई होती है उस पर विधायक के लोगों और विधायक का कब्जा है और वह पानी को बेचते हैं और वह पैसा विधायक और फिर केजरीवाल तक पहुंचता है.

'केजरीवाल के सामने भी रख चुके है पानी की समस्या'
वहीं सड़कों पर उनका कहना है कि मंगल बाजार रोड सालों से बंद है, नालियां खुली पड़ी है. तिगड़ी रोड के बारे में उनका कहना है कि यहां पर तिगड़ी रोड को भी बंद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की कालाबाजारी को स्थानीय जनता ने जब यहां केजरीवाल आए थे तो उनके सामने भी रखा था और कहा था कि आपका विधायक पानी बेचता है. गगन श्रीलाल प्रधान ने बताया कि मौजूदा विधायक ने जीना तो लोगों का दुर्भर किया हुआ ही हैं और मरने के बाद भी लोग शमशान जाते हैं तो वहां भी परेशान होते हैं क्योंकि शमशान का यहां बुरा हाल है. उसके लिए कोई कार्य नहीं हुआ है.
वह कहते हैं पिछले 5 सालों में देवली विधानसभा में सिर्फ विधायक और विधायक के चमचों का विकास हुआ है क्षेत्र की जनता का कोई विकास नहीं है हुआ है.

मतदाताओं के लिहाज से बड़ा हैं देवली विधानसभा क्षेत्र
अगर बात करें देवली विधानसभा के मतदाताओ के आंकड़ों की तो यह वोटरो के हिसाब से बड़ा विधानसभा माना जाता हैं. इस क्षेत्र के अंतर्गत 5 वार्ड हैं. अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर कुल वोट 139044 पड़े थे. जिसमें से बीजेपी के रमेश बिधूरी को 68601वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को 44986 वोट मिले थे. और कांग्रेस के विजेंद्र सिंह को 20152 वोट मिले थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रकाश जारवाल चुनाव जीतने में कामयाब हुए और फिर दोबारा 2015 में भी आम आदमी पार्टी की लहर में प्रकाश जारवाल यहां से दोबारा चुनाव बड़े मार्जन से जीतने में कामयाब रहे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. इन सबके बीच ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में जा रही है और जनता से जुड़े समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम देवली विधानसभा पहुंची.

पानी, सीवर और सड़क से परेशान देवली के लोग

'पानी, सीवर और सड़क अहम मुद्दे'
यहां के मुद्दों की बात करें तो यहां सड़क सीवर और पानी के साथ ही जाम भी एक अहम मुद्दा है क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं. इसके साथ ही यहां के विधानसभा में आने वाले दो सड़क तिगड़ी और मंगल बाजार रोड का भी हाल कुछ ज्यादा ठीक नहीं है. जहां मंगल मजाल रोड सालों से विकास कार्य के नाम पर ठप पड़ा हुआ है. वहीं तिगड़ी रोड को भी पिछले कुछ समय से विकास के लिए बंद किया गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं पानी भी यहां की एक गंभीर समस्या है.

'पानी पर विधायक से जुड़े लोगों का कब्जा'
लोगों का आरोप है कि हां के पानी पर विधायक से जुड़े लोगों का कब्जा है और वह पानी की कालाबाजारी करते हैं और पानी को बेचते हैं. साथ ही यहां जाम की भी समस्या है. सीवर की भी कई जगह समस्या है जिसका निदान पिछले 5 सालों में नहीं हुआ है.

'पिछले 5 सालों में हुआ है विकास कार्य'
देवली विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विधायक प्रकाश जरवाल का कहना है कि पिछले 5 सालों में कई विकास के कार्य हुए हैं. सड़के बनी है, नालियां बनी है, शमशान और कब्रिस्तान पर काम हुआ है, पानी के पाइप लाइन पर काम हुआ है, कई जगहों पर पानी की लाइन पहुंचाई गई है. जो बची है वहां अगले कुछ महीनों में पहुंचा दी जाएगी.

'प्रदूषण की वजह से रूका हुआ था निर्माण कार्य'
जाम पर विधायक का कहना है कि सुविधा के लिए असुविधा होती है क्योंकि तिगड़ी रोड पर विकास का काम चल रहा है जिसकी वजह से उस सड़क को बंद किया गया है. सड़क को दिसंबर में पूरा होना था लेकिन प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य पर रोक लग गया जिसके वजह से उस काम में देरी हो रही है. अगले 1 महीने में तिगड़ी सड़क को हम खोल देंगे. वहीं पानी के कालाबाजारी पर उनका कहना है कि इसका एकमात्र समाधान लोगों के घरों तक पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाना है और यह काम हम कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड के के द्वारा प्राइवेट टैंकरों के द्वारा पानी पहुंचाता है और जो पानी प्राइवेट टैंकर वाले पहुंचाते है. उसे लोग लोग पैसे देने को तैयार रहते हैं इसलिए पानी बेचा जाता है.
हालांकि शिकायत आने पर हम प्राइवेट टैंकरों पर करवाई करते हैं और उसको हटा देते हैं लेकिन इसका एकमात्र समाधान लोगों के घरों तक पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाना है. इसके लिए कार्य किया जा रहा है और सोनिया विहार की पाइप लाइन क्षेत्र के कई इलाकों में डाल दी गई है और आगे भी डाली जा रही है.

'पानी की कालाबाजारी विधायक के द्वारा कराई जा रही हैं'
बीजेपी से देवली विधानसभा के प्रत्याशी रहे गगन श्रीलाल प्रधान का कहना है कि पिछले 5 सालों में देवली विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. यहां पर समस्याओं का अंबार है. यहां की सड़कें खुदी पड़ी हैं जिसकी वजह से जाम लगता हैं. पानी की दलाली हो रही है पानी बेचा जा रहा है.
उनका कहना है कि देवली विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में जो दिल्ली जल बोर्ड के पानी का टैंकर की सप्लाई होती है उस पर विधायक के लोगों और विधायक का कब्जा है और वह पानी को बेचते हैं और वह पैसा विधायक और फिर केजरीवाल तक पहुंचता है.

'केजरीवाल के सामने भी रख चुके है पानी की समस्या'
वहीं सड़कों पर उनका कहना है कि मंगल बाजार रोड सालों से बंद है, नालियां खुली पड़ी है. तिगड़ी रोड के बारे में उनका कहना है कि यहां पर तिगड़ी रोड को भी बंद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की कालाबाजारी को स्थानीय जनता ने जब यहां केजरीवाल आए थे तो उनके सामने भी रखा था और कहा था कि आपका विधायक पानी बेचता है. गगन श्रीलाल प्रधान ने बताया कि मौजूदा विधायक ने जीना तो लोगों का दुर्भर किया हुआ ही हैं और मरने के बाद भी लोग शमशान जाते हैं तो वहां भी परेशान होते हैं क्योंकि शमशान का यहां बुरा हाल है. उसके लिए कोई कार्य नहीं हुआ है.
वह कहते हैं पिछले 5 सालों में देवली विधानसभा में सिर्फ विधायक और विधायक के चमचों का विकास हुआ है क्षेत्र की जनता का कोई विकास नहीं है हुआ है.

मतदाताओं के लिहाज से बड़ा हैं देवली विधानसभा क्षेत्र
अगर बात करें देवली विधानसभा के मतदाताओ के आंकड़ों की तो यह वोटरो के हिसाब से बड़ा विधानसभा माना जाता हैं. इस क्षेत्र के अंतर्गत 5 वार्ड हैं. अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर कुल वोट 139044 पड़े थे. जिसमें से बीजेपी के रमेश बिधूरी को 68601वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को 44986 वोट मिले थे. और कांग्रेस के विजेंद्र सिंह को 20152 वोट मिले थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रकाश जारवाल चुनाव जीतने में कामयाब हुए और फिर दोबारा 2015 में भी आम आदमी पार्टी की लहर में प्रकाश जारवाल यहां से दोबारा चुनाव बड़े मार्जन से जीतने में कामयाब रहे.

Intro:डेडलाइन - दक्षिण दिल्ली (47 देवली विधानसभा)

(47) देवली विधानसभा सीट की (ग्राउंड रिपोर्ट)


आगामी कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं ।इसके मद्देनजर ईटीवी की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा इलाके में पहुंच रही है और वहां की ग्राउंड रिपोर्ट कर वहां की मुद्दे और समस्याओं को समझने की कोशिश कर रही है इसी कड़ी में हम दिल्ली के 47 देवली विधानसभा में पहुंचे देवली में भी दिल्ली के अन्य विधानसभाओं की तरह पानी शिवर ,सड़के व नालियां आदि प्रमुख मुद्दे हैं विकास के कई कार्य देवली विधानसभा में पिछले 5 सालों में हुए हैं लेकिन अभी भी कई समस्याएं मौजूद हैं जिससे जनता भी दो-चार हो रही हैं विधानसभा में सबसे प्रमुख समस्या यहां की मुख्य सड़क मंगल बाजार रोड की हैं मंगल बाजार रोड सालों से खराब पड़ा है हालांकि इसके पीछे विधायक का तर्क है कि दोनों सड़को पर विकास के कार्य एक साथ हो रहे हैं ।




Body:मतदाताओं के लिहाज से बड़ा हैं देवली विधानसभा क्षेत्र

अगर बात करें देवली विधानसभा के मतदाताओ के आंकड़ों की तो यह वोटरो के हिसाब से बड़ा विधानसभा मन जाता हैं इस क्षेत्र के अंतर्गत 5 वार्ड हैं ।अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर कुल वोट 139044 पड़े थे जिसमें से बीजेपी के रमेश बिधूरी को 68601वोट मिले वहीं आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को 44986वोट मिले थे और कांग्रेश के विजेंद्र सिंह को 20152 वोट मिले थे । 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रकाश जारवाल चुनाव जीतने में कामयाब हुए और फिर दोबारा 2015 में भी आम आदमी पार्टी की लहर में प्रकाश जारवाल यहां से दोबारा चुनाव बड़े मार्जन से जीतने में कामयाब रहे ।

यहां के मुद्दे सड़क सीवर जाम और पानी है


यहां के मुद्दों की बात करें तो यहां सड़क सीवर और पानी के साथ ही जाम भी एक अहम मुद्दा है क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं इसके साथ ही यहां के विधानसभा में आने वाले दो सड़क तिगड़ी और मंगल बाजार रोड का भी हाल कुछ ज्यादा ठीक नहीं है जहां मंगल मजाल रोड सालों से विकास कार्य के नाम पर ठप पड़ा हुआ है वहीं तिगड़ी रोड को भी पिछले कुछ समय से विकास के लिए बंद किया गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है वही पानी भी यहां की एक गंभीर समस्या है लोगों का आरोप है कि हां के पानी पर विधायक से जुड़े लोगों का कब्जा है और वह पानी की कालाबाजारी करते हैं और पानी को बेचते हैं साथ ही यहाँ जाम की भी समस्या है सीवर की भी कई जगह समस्या है जिसका निदान पिछले 5 सालों में नहीं हुआ है

पिछले पाँच सालो में कई विकास कार्य हुए हैं प्रकाश जारवाल


देवली विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विधायक प्रकाश जरवाल का कहना है कि पिछले 5 सालों में कई विकास के कार्य हुए हैं सड़के बनी है नालियां बनी है श्मशान में कार्य हुआ है कब्रिस्तान पर काम हुआ है ,पानी के पाइप लाइन पर काम हुआ है कई जगहों पर पानी की लाइन पहुंचाई गई है जो बची है वहाँ अगले कुछ महीनों में पहुंचा दी जाएगी जाम पर विधायक का कहना है कि सुविधा के लिए असुविधा होती है क्योंकि तिगड़ी रोड पर विकाश का काम चल रहा है जिसकी वजह से उस सड़क को बंद किया गया है उसको दिसंबर में पूरा होना था लेकिन प्रदूषण की वजह से निर्माण पर रोक लग गया जिसके वजह से उस काम में देरी हो रही है अगले 1 महीने में तिगड़ी सड़क को हम खोल देंगे वही मंगल बाजार रोड पर उनका कहना है कि इसके बारे में अभी हम नहीं बता सकते लेकिन तिगड़ी रोड को अगले महीने भर में हम लोगों के लिए खोल देंगे वहीं पानी के कालाबाजारी पर उनका कहना है कि इसका एकमात्र समाधान लोगों के घरों तक पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाना है और यह काम हम कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड के के द्वारा प्राइवेट टैंकरों के द्वारा पानी पहुंचाता है और जो पानी प्राइवेट टैंकर वाले पहुचाते है उसे लोग लोग पैसे देने को तैयार रहते हैं इसलिए पानी बेचा जाता है हालांकि शिकायत आने पर हम प्राइवेट टैंकरों पर करवाई करते हैं और उसको हटा देते हैं लेकिन इसका एकमात्र समाधान लोगों के घरों तक पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाना है इसके लिए कार्य किया जा रहा है और सोनिया विहार की पाइप लाइन क्षेत्र के कई इलाकों में डाल दी गई है और आगे भी डाली जा रही है इसके अलावा भी विधायक का दावा है कि उनके क्षेत्र में कई विकास के कार्य पिछले 5 सालों में किए गए हैं और जो बचे हैं वह अगले कुछ महीनों में किए जाएंगे विधायक का दावा है ।

पानी की कालाबाजारी विधायक के द्वारा कराया जा रहा हैं


बीजेपी से देवली विधानसभा के प्रत्याशी रहे गगन श्रीलाल प्रधान का कहना है कि पिछले 5 सालों में देवली विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है यहां पर समस्याओं का अंबार है यहां की सड़कें खुदी पुरी हैं जिसकी वजह से जाम लगती हैं पानी की दलाली हो रही है पानी बेचा जा रहा है उनका कहना है कि देवली विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में जो दिल्ली जल बोर्ड के पानी का टैंकर की सप्लाई होती है उस पर विधायक के लोग और विधायक का कब्जा है और वह पानी को बेचते हैं और वह पैसा विधायक और फिर केजरीवाल तक पहुंचता है वहीं सड़कों पर उनका कहना है कि मंगल बाजार रोड सालों से बंद है नालियां खुली पड़ी है लोग उसमें गिरते हैं घंटों जाम लगा रहता है तिगड़ी रोड के बारे में उनका कहना है कि यहां पर को भी तिगड़ी रोड को भी बंद किया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की कालाबाजारी को स्थानीय जनता ने जब यहां केजरीवाल आए थे तो उनके सामने भी रखा था और कहा था कि आपका विधायक पानी बेचता है गगन श्रीलाल प्रधान ने बताया कि मौजूदा विधायक ने जीना तो लोगो का दुर्भर किया हुआ ही हैं और मरने के बाद भी लोग श्मशान जाते हैं तो वहाँ भी परेशान होते हैं क्योंकि श्मशान का यहां हाल बुरा हाल है उसके लिए कोई कार्य नहीं हुआ है वह कहते हैं पिछले 5 सालों में देवली विधानसभा में सिर्फ विधायक और विधायक के चमचों का विकास हुआ है क्षेत्र की जनता का कोई विकास नहीं है हुआ है ।



बाइट - स्थानीय लोगों की
बाइट - प्रकाश जारवाल (विधायक देवली)
बाइट- गगन श्रीलाल प्रधान (भाजपा नेता)




Conclusion:देवली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में सड़क पानी की लाइन इत्यादि का काम पिछले 5 सालों में किया गया है लेकिन साथ ही कई समस्याएं देवली में ऐसी हैं जो अभी भी बरकरार है और उन समस्याओं से लोगों को दो चार होना पड़ता है साथ ही यहाँ लोगो पानी को अवैध रूप से बेचे जाने का भी मुद्दा है ,हालांकि वर्तमान विधायक के विकास के अपने दावे हैं वहीं विपक्ष के भी अपने आरोप हैं बड़हाल अब यह देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का रूख किसके तरफ होता है और कौन यहां से विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब होता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.