ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: स्वच्छ भारत अभियान के तहत उद्यमियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधरोपण - ग्रेटर नोएडा में उद्यमियों ने किया वृक्षारोपण

स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा में उद्यमियों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई के साथ पौधरोपण किया गया.

उद्यमियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
उद्यमियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की साइट-B और साइट- 5 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन ने एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया. इस दौरान उद्यमियों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर इस अभियान में हिस्सा लिया और कासना साइट 5 में अमीचंद इंटर कॉलेज के पास साफ सफाई की.

उद्यमियों ने चलाया स्वच्छता अभियान: उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों की साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके तहत ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में झाड़ू लगाकर सड़कों को साफ किया गया. इसके साथ-साथ पौधरोपण भी किया गया. औद्योगिक साइटों में साफ-सफाई को लेकर उधमी पहले भी अभियान चलाते रहे हैं. उनका कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाकर सेक्टरों की साफ-सफाई की जाती है, ताकि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सके. इस अभियान में सैकड़ों उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

स्वच्छता मिशन के तहत एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय से सहायक निदेशक सुनील कुमार ने साइट 5 में पौधरोपण भी किया. संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह के जागरूक अभियान चलाकर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जागरुकता फैलाती रहती है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे.

ये भी पढ़े: MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी

इस दौरान संस्था के महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि एमएसएमई कार्यालय के अधिकारियों एवं उद्यमियों ने यूपीसीडा के कार्यालय में जाकर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा से मुलाकात की और केंद्र सरकार की औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं के अंतर्गत यूपीसीडा में उद्योग क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं को दूर किया जा सकता है. क्षेत्रीय प्रबंधक एवं एमएसएमई अधिकारियों के बीच जल्दी इस तरह की योजनाओं पर कार्य करने की सहमति बनी है. जिसका फायदा निश्चित रूप से उद्यमियों को होगा.

ये भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया को फिर किया तलब, 26 फरवरी को होना होगा हाजिर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की साइट-B और साइट- 5 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेनुर्स एसोसिएशन ने एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया. इस दौरान उद्यमियों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर इस अभियान में हिस्सा लिया और कासना साइट 5 में अमीचंद इंटर कॉलेज के पास साफ सफाई की.

उद्यमियों ने चलाया स्वच्छता अभियान: उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों की साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके तहत ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में झाड़ू लगाकर सड़कों को साफ किया गया. इसके साथ-साथ पौधरोपण भी किया गया. औद्योगिक साइटों में साफ-सफाई को लेकर उधमी पहले भी अभियान चलाते रहे हैं. उनका कहना है कि समय-समय पर अभियान चलाकर सेक्टरों की साफ-सफाई की जाती है, ताकि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा सके. इस अभियान में सैकड़ों उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

स्वच्छता मिशन के तहत एमएसएमई मंत्रालय के ओखला स्थित कार्यालय से सहायक निदेशक सुनील कुमार ने साइट 5 में पौधरोपण भी किया. संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह के जागरूक अभियान चलाकर विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में जागरुकता फैलाती रहती है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे.

ये भी पढ़े: MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी

इस दौरान संस्था के महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि एमएसएमई कार्यालय के अधिकारियों एवं उद्यमियों ने यूपीसीडा के कार्यालय में जाकर क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा से मुलाकात की और केंद्र सरकार की औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं के अंतर्गत यूपीसीडा में उद्योग क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं को दूर किया जा सकता है. क्षेत्रीय प्रबंधक एवं एमएसएमई अधिकारियों के बीच जल्दी इस तरह की योजनाओं पर कार्य करने की सहमति बनी है. जिसका फायदा निश्चित रूप से उद्यमियों को होगा.

ये भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया को फिर किया तलब, 26 फरवरी को होना होगा हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.