नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं दिल्ली के बदरपुर इलाके में मतदान केंद्रों पर कतारों में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर वार्ड के पोलिंग स्टेशन से ग्राउंड रिपोर्ट किया. जहां पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी. यहां पर पुरुषों की अलग और महिलाओं की अलग लंबी लाइन दिखी. इस दौरान मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह दिखा.
यहां पर तमाम तैयारियों के बीच मतदान कराया जा रहा है. सुरक्षा के नजरिए से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई हैं. बता दें, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र इलाके में बड़ी संख्या में पूर्वांचल मतदाता रहते हैं और इनमें अक्सर मतदान को लेकर उत्साह देखा जाता है. नगर निगम चुनाव में भी यहां पर भारी मतदान हो रहा है.
बता दें, राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा की गई है. चुनाव के लिए दिल्ली में 13,638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्डों में 1,349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला दिल्ली के कुल एक करोड़ 45 लाख 5322 मतदाता कर रहें.
ये भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार
सभी 250 वार्ड के मद्देनजर आज मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से जारी है, जो शाम साढ़े 5 बजे तक होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 4 बजे तक तकरीबन 45% पोल दिल्ली के सभी 250 वार्ड में हुआ है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में मतदान प्रक्रिया की शुरुआत थोड़ी धीमी गति से जरूर हुई है. इसके पीछे एक बड़ा कारण छुट्टी का दिन रविवार को बताया जा रहा है. साथ ही एक कारण यह भी है कि आज राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में शादियों और दूसरे समारोह हैं, जिसके चलते मतदान की रफ्तार धीमी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप