नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर इलाके में कूड़े के ढेर में सैकड़ों की तादाद में वोटर कार्ड मिलने का मामला सामने आया है. शाम को कुछ बच्चे इन वोटर कार्डों के साथ खेल रहे थे जब लोगों ने बच्चों के हाथों में वोटर कार्ड देखे तो लोगों में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोग अपने-अपने वोटरकार्ड देखने के लिए मौके पर पहुंच गए. लोगों का कहना है कि उनके पास डिलिवरी का मैसेज तक आया हुआ है लेकिन उनके वोटर कार्ड घर पहुंचने के बजाय कुड़े में लावारिस पड़े हुए हैं.
लावारिस हालात में मिले वोटर कार्ड
वोटिंग से ठीक पहले लावारिस हालात में मिले वोटर कार्ड के मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. ये चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही कही जा सकती है. वहीं चुनाव आयोग की कार्य शैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बरहाल चुनावी चुनावी मौसम में इस पर राजनीति होना भी लाज़मी है इस पूरे मसले पर दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से 'आप' उमीदवार राघव चड्डा ने ट्वीट भी किया है.