नई दिल्ली: राजधानी के ओखला में बीवी टेक एक्सपो इंडिया और ई-व्हीकल शो इंडिया 2019 का शुभारंभ किया गया. यह एक्सपो 22, 23 और 24 मार्च तक चलेगा. बता दें कि इस शो को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माताओं की सोसाइटी मैन्यूफैक्चर ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का समर्थन प्राप्त है.
![E-Vehicle Show India 2019 Launched in Okhla delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2771838_157_3de3cc97-aea1-4244-8db0-3f5a0915f813.png)
एक्सपो में 100 से अधिक नामी कंपनी शिरकत कर रही है. दरअसलस, भारत में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रयोग पर जोड़ दिया जा रहा है. जानकारों के अनुसार प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अहम योगदान दे सकते हैं. इस एक्सपो के दौरान कई नामी कंपनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लांच किया जाएगा.
![E-Vehicle Show India 2019 Launched in Okhla delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2771838_1024_28b63663-4991-4f73-b20d-bda5f70fdd04.png)
आयोजकों का कहना है कि1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक व्हीकल ₹20000 से लेकर ढाई लाख रुपए तक सस्ती हो जाएगी. ऐसे वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए कस्टमर को छूट देने के प्रस्ताव को नीति आयोग ने हरी झंडी दे दी है.
इस एक्सपो में साइकिल स्कूटर मोटरसाइकिल जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की कई नामी कंपनियां इस प्रदर्शनी में सम्मिलित हो रही हैं.
आयोजकों का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल आने वाले समय में प्रदूषण को रोकने में अहम कड़ी साबित हो सकती है. इसलिए इस दिशा में सरकार का भी सहयोग मिल रहा है और आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल उधोग काफी तेजी से बढ़ेगा.