नई दिल्लीः देश में कोरोना का संकट छाया हुआ है. इसी बीच कोरोना के मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है, जिसको लेकर लगातार सरकार और सरकारी एजेंसियां जनता से अपील कर रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि ज्यादा जरूरत ना हो तो घरों पर ही रहें और कोरोना से अपने आप के साथ देश को भी बचाएं.
सरकारी अपील का लोग समर्थन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली के बदरपुर महरौली (एमबी रोड) पर अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को लोगों की संख्या काफी कम रही. सड़क पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही चलती हुई नजर आई. गवर्नमेंट के द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि लोग जरूरत ना हो तो घरों से बाहर ना निकलें.
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. रविवार को सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:00 बजे तक लागू रहेगा.