नई दिल्ली : दिल्ली के वसंत कुंज फ्लाईओवर के नीचे डीटीसी बस द्वारा स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसे में पत्नी बस के नीचे फंस गई, जिससे पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, जिस बस से यह हादसा हुआ है, वह बस बदरपुर से कापासेड़ा के रूट की चलने वाली है.
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी छतरपुर मंदिर से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बसंत कुंज के रेड लाइट पर खड़े थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार 717 नंबर की बस ने टक्कर मार दी. इसके बाद घायल महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद वहां जाम लग गया और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना पाकर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ. क्या गाड़ी की रफ्तार तेज थी या गाड़ी के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें : आधी रात को थाना पहुंची मेयर शैली ओबरॉय, BJP पार्षदों के खिलाफ दी शिकायत
वहीं, पीड़ित पति ने बताया कि हम लोग छतरपुर मंदिर से आ रहे थे और रेड लाइट पर खड़े थे. तभी पीछे से आ रही डीटीसी बस ने हमें टक्कर मार दी. मेरी पत्नी बस की चपेट में आ गई. वसंत कुंज के स्थानीय निगम पार्षद जगमोहन मेहलावत ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से डीटीसी बसों की देखभाल सही से नहीं की जाती है और बेलगाम चलती हैं. डीटीसी की सभी बसें 15 साल पुरानी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बसंत कुंज में दुखद हादसा हुआ है. जिस बस से हादसा हुआ वो 717 नंबर की डीटीसी की रेड कलर की एसी बस थी.
ये भी पढ़ें : MCD Standing Committee Polls: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, अब 27 फरवरी को दोबारा होगा