नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. वहीं लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार के साथ कई एनजीओ भी सामने आकर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के मोलरबंद में एआईआईआईटी एनजीओ (AIIIT NGO) के जरिए जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया. ये कर्म संस्था की ओर से जारी है और जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक ये क्रम जारी रहेगा.
जरूरतमंदों को बांट रहे हैं राशन
एनजीओ से जुड़े रितेश कुमार ने बताया कि हम लोग एनजीओ की ओर से लगातार जरूरतमंदों को जरूरी सामान जिसमें आटा, चावल, दाल, मशाले, तेल, नमक, चीनी बिस्किट इत्यादि शामिल हैं. उसको लगातार जरूरतमंदों को बांट रहे हैं. हम लोग उन जरूरतमंदों को बांट रहे हैं. जिनमें अप्रवासी मजदूर, विधवा महिलाएं सहित जरूरतमंद लोग शामिल है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
साथ ही उन्होंने कहा कि हम लगातार जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं और ये क्रम लगातार जारी रहेगा. राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया और एक-एक करके जरूरतमंदों को राशन दिया गया. राशन बांटने का कर्म लॉकडाउन जारी रहने तक जारी रहेगा.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर लॉकडाउन जारी है. जिसको सख्ती से लागू किया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों की मदद के लिए जहां सरकार कई कदम उठा रही है. एनजीओ की ओर से भी मदद की जा रही है और इसी कड़ी में एआईआईआईटी एनजीओ की ओर से बदरपुर के मोलरबन्द में राशन बांटा गया.