ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय रेल मंत्री को जखीरा अंडरपास जलभराव को लेकर लिखी चिट्ठी - जखीरा अंडरपास को लेकर लिखी चिट्ठी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय रेल मंत्री को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने ये चिट्ठी जखीरा अंडरपास जलभराव को लेकर लिखी है. मनीष सिसोदिया ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर जखीरा अंडरपास पर होने वाले जलभराव की समस्या को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Deputy CM Manish Sisodia wrote a letter
Deputy CM Manish Sisodia wrote a letter
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: जखीरा अंडरपास में मानसून के दौरान होने वाले जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. जखीरा अंडर पास में मानसून के दौरान जलजमाव के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दिल्ली सरकार का दावा है कि यहां जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए कई कदम उठाए गए लेकिन वहां रेलवे लाइन से गिरने वाले कचरे और रेवले के नाले की डी-सिल्टिंग ने होने के कारण सारा कचरा पानी में बहकर अंडरपास में आ जाता है, जिसके बाद यहां मौजूद पंपों को जाम कर देता है जिस कारण यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिख इस समस्या से उन्हें अवगत करवाया है तथा इस मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की ताकि समस्याओं को दूर कर मानसून के दौरान यहां होने वाले जलजमाव की समस्या से बचा जा सके. सिसोदिया ने रेल मंत्री को लिखा है कि ज़खीरा अंडरपास पर मानसून के दौरान होने वाला जलजमाव एक गंभीर समस्या है. मानसून के दौरान यहां लोगों को बहुत समस्या होती है और कई बार तो ये लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है. इस समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने रेलवे सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ इसपर चर्चा की.

सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि, इस समस्या को लेकर 20 जून को पीडब्ल्यूडी तथा रेलवे के अधिकारियों की बैठक हुई तथा रेलवे से डाउनस्ट्रीम पाइप का आकार बढ़ाने, रेलवे द्वारा बिछाई गई पुलिया की डी-सिल्टिंग करवाने, रेलवे जमीन की जमीन पर मौजूद कचरे व अतिक्रमण हटाने आदि के लिए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई. केंद्रीय रेल मंत्री से इस मामले पर हस्तक्षेप कर इस मामले पर त्वरित करवाई की मांग की ताकि बरसात के दिनों में आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: जखीरा अंडरपास में मानसून के दौरान होने वाले जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. जखीरा अंडर पास में मानसून के दौरान जलजमाव के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दिल्ली सरकार का दावा है कि यहां जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए कई कदम उठाए गए लेकिन वहां रेलवे लाइन से गिरने वाले कचरे और रेवले के नाले की डी-सिल्टिंग ने होने के कारण सारा कचरा पानी में बहकर अंडरपास में आ जाता है, जिसके बाद यहां मौजूद पंपों को जाम कर देता है जिस कारण यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिख इस समस्या से उन्हें अवगत करवाया है तथा इस मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की ताकि समस्याओं को दूर कर मानसून के दौरान यहां होने वाले जलजमाव की समस्या से बचा जा सके. सिसोदिया ने रेल मंत्री को लिखा है कि ज़खीरा अंडरपास पर मानसून के दौरान होने वाला जलजमाव एक गंभीर समस्या है. मानसून के दौरान यहां लोगों को बहुत समस्या होती है और कई बार तो ये लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है. इस समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने रेलवे सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ इसपर चर्चा की.

सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि, इस समस्या को लेकर 20 जून को पीडब्ल्यूडी तथा रेलवे के अधिकारियों की बैठक हुई तथा रेलवे से डाउनस्ट्रीम पाइप का आकार बढ़ाने, रेलवे द्वारा बिछाई गई पुलिया की डी-सिल्टिंग करवाने, रेलवे जमीन की जमीन पर मौजूद कचरे व अतिक्रमण हटाने आदि के लिए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई. केंद्रीय रेल मंत्री से इस मामले पर हस्तक्षेप कर इस मामले पर त्वरित करवाई की मांग की ताकि बरसात के दिनों में आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.