नई दिल्ली: अदालत के आदेश पर तुगलकाबाद में स्थित संत रविदास के मंदिर को तोड़े जाने के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दिल्ली में कई दलों के नेताओं के साथ ही हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए. उन्होंने रामलीला मैदान में रैली की. उसके बाद प्रदर्शनकारी तुगलकाबाद के तरफ निकल पड़े.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और स्थिति को काबू में किया. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है.
अनियंत्रित लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस के अनुसार बुधवार शाम 7:30 बजे संत रविदास मार्ग पर आई भीड़ अनियंत्रित हो गई. पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की. लेकिन जब उन्होंने नहीं माना तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. कुछ अनियंत्रित लोगों को हिरासत में लिया गया है. और उनकी पहचान की जा रही है.
घटना में पुलिसकर्मी भी हुए घायल
इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही. इस पूरी घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति काबू में है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
तुगलकाबाद में स्थित संत गुरू रविदास के मंदिर को जब से तोड़ा गया है. तब से ही इसको लेकर विरोध हो रहा है. इसके विरोध में कई राजनीतिक पार्टियां भी सम्मिलित हो गई.