नई दिल्ली : बुधवार को दिल्ली का बजट दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया. इसमें कई योजनाओं की घोषणा की गई हैं. सरकार का पूरा बजट 78, 800 करोड़ रुपये का पेश किया गया है. इस बजट में युवा वर्ग और नौकरी पेशा वर्ग के लिए कुछ खास घोषणा नहीं की गई है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने युवाओं से बातचीत की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए युवाओं ने बताया कि दिल्ली सरकार के बजट में युवाओं के लिए कुछ नहीं है. युवाओं के लिए आज के समय में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. दिल्ली सरकार के बजट में बेरोजगारी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. साथ ही बीते साल के मुताबिक शिक्षा के बजट में भी कमी की गई है. बेरोजगारों को रोजगार देने की बात इस बजट में होनी चाहिए थी. इस बजट में कई ऐसी घोषणाएं हैं, जो दिल्ली के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन रोजगार भी बहुत जरूरी विषय है. उस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए, क्योंकि पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. उनको नौकरी नहीं मिल रही हैं.
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार के नौवें बजट को पेश किया. इससे पहले 8 बार के बजट को मनीष सिसोदिया ने पेश किया था. मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में फिलहाल जेल में बंद है. उनके इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री का पदभार कैलाश गहलोत को दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने बजट पेश किया.
ये भी पढ़ें : Poster Controversy : अब बीजेपी ने लगाए अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली बचाओ के पोस्टर, घमासान जारी