नई दिल्ली: पिछले 1 हफ्ते के दौरान दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में हुए घटनाक्रम को लेकर लेकर ईटीवी प्रस्तुत कर रहा है एक संक्षिप्त रिपोर्ट. जिले की प्रमुख घटनाओं की बात करें तो जहां निजामुद्दीन बाउली में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया. इसके अलावा 22 अगस्त को होने वाले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव भी सुर्खियों में है. इसके अलावा नेहरू प्लेस मार्केट में लगा आग चर्चा का विषय बना, साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा इंतजाम अहम रहा.
बीते 10 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन दरगाह के बाउली में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. जिसकी पहचान बरकत मोहम्मद पठान के रूप में हुई है. शव को 2 दिन चले बचाव कार्य के बाद निकाला जा सका. इसके अलावा दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक नेहरू प्लेस मार्केट में लगी आग की घटना भी सामने आई.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए बयान के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज
दरअसल नेहरू प्लेस मार्केट एक बड़ा मार्केट है और यहां आग लगने से खलबली मच गई. हालांकि समय रहते फायर की टीम ने आग पर काबू पा लिया कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इसके अलावा पूरे हफ्ते 15 अगस्त को लेकर जिले के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम रहा. वहीं जिसे के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा इंतजाम रहा. बता दें दक्षिण पूर्वी जिला कि सीमा 2 राज्यों से मिलती है जहां बदरपुर बॉर्डर पर हरियाणा से मिलती है. वहीं कालिंदी कुंज बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश से मिलती है.