नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुए करोड़ों की चोरी के मामले में आरोपी लोकेश को मंगलवार को रायपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. यहां दिल्ली पुलिस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी मौजूद रही. अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आरोपी लोकेश की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली. अब दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर राजधानी आएगी और ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी मामले में पूछताछ करेगी.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर जितेंद्र रघुवंशी ने ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए और फॉर्मल अरेस्ट करने के लिए रायपुर के जुडिशल मजिस्ट्रेट के पास एप्लीकेशन लगाई थी, जिसको अदालत ने मंजूर करते हुए आरोपी की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दिल्ली पुलिस को सौंप दी. जांच अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी पुलिस टीम के साथ आरोपी को लेकर बुधवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगे. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को कस्टडी रिमांड में भेज दिया था.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि गिरफ्तार लोकेश एक शातिर चोर है. यह छत्तीसगढ़ में भी कई चोरियों में शामिल रहा है. इसकी वजह से इसको छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इसने ही दिल्ली के जंगपुरा में ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ पहुंची.
डीसीपी ने बताया कि पहली बार यह दिल्ली 9 सितंबर को आया था. उसके बाद फिर 17 को और तीसरी बार वह 21 सितंबर से 25 सितंबर तक रहा और इसी दौरान उसने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. गौरतलब है कि उमराव सिंह ज्वेलर्स में 30 किलो सोना और 5 लाख कैश की चोरी हुई थी.
ये भी पढ़ें: