नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस के जवान हर मौसम में लोगों की सुरक्षा में जुटे रहते हैं. शनिवार को दिल्ली पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला, जहां पुलिस के जवान फुटपाथ पर सो रहे लोगों की मदद करते हुए दिखाई दिए.
कड़कड़ती ठंड में सड़कों पर सोते हैं सैकड़ों लोग
दिल्ली की तमाम सड़कों पर सैकड़ों लोग इस कड़कड़ती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर होते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस सामने आई है. पुलिस के जवानों ने एक एनजीओ की मदद से न सिर्फ इन लोगों को बिस्तर बांटे बल्कि दूसरे जरूरत के समान भी उपलब्ध करवाए. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि गरीब लोग सड़कों किनारे खुले में सोने को मजबूर हैं, उनके पास न तो अच्छे बिस्तर हैं और न ही उनके पैरों में चप्पल है. ऐसे में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम सड़कों पर उतरी और एक एनजीओ की मदद से लोगों को जूते कपड़े कंबल जैसे जरूरत के सामान की बांटे.