नई दिल्ली: सेंट्रल जिला की स्पेशल स्टाफ व थाना आनंद पर्वत की ज्वाइंट टीम ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे एक 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा है. बीते 25 फरवरी को नाबालिग ने शराब लेते समय अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दो युवकों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे नेहरू नगर स्थित सब्जी मंडी से पकड़ा है.
एक आरोपी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
सेंट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को दो युवकों के घायल होने की सूचना आई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती दो युवकों ने बताया कि उनके ऊपर शराब लेते समय 3 लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बनाई गई थी दो टीमें
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार इस मामले में जांच के लिए 2 टीमें गठित की गईं. इसमें स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ललित कुमार, एएसआई योगेन्द्र, कांस्टेबल महीनदर, कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल संदीप के अलावा आनंद पर्वत थाना के एसएचओ मुुकेश अंतिल, एसआई अमित, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल नवीन और कांस्टेबल नवीन नररवाल की टीमें गठित की गई. इन्होंने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को नेहरू नगर स्थित सब्जी मंडी से पकड़ा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.