नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अमर कॉलोनी में बुजुर्ग महिला के मर्डर केस को सुलझाते हुए घरेलू सहायिका व उसके पति को गिरफ्तार किया है. 8 नवंबर को अमर कॉलोनी इलाके में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुलवंत कौर सेठी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को सुलझाते हुए पलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनो पति-पत्नी हैं. आरोपियों की पहचान रानी और योगेश के रूप में हुई है. रानी पीड़िता की घरेलू सहायिका के रूप में कार्य कर चुकी है. पुलिस ने इनसे सोने के दो कंगन, एक सेट कान की बाली, एक अंगूठी, एक कट्टा, दो कारतूस व 83 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम को अमर कालोनी में बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना मिली थी. पहली मंजिल पर कुलवंत अकेले रहती थीं. मंगलवार को उनकी घरेलू सहायिका काम करने आई तो उन्हें अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा पाया. पुलिस के अनुसार, घर के दरवाजे और ताले टूटे हुए नहीं थे, जिससे इस बात की पुष्ट हो गई थी कि घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है. वहीं, कुलवंत की बेटी ने पुलिस को बताया कि मां ने बताया था कि 6 नवंबर को रानी उनसे मिलने आई थी. यहीं से पुलिस का रानी पर शक गहराया.
ये भी पढ़ें: अमन विहार में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोबाइल नंबर सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने रानी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. रानी ने बताया कि वह 15 साल पहले कुलवंत के यहां घरेलू सहायिका थी. 6 नवंबर को रानी हालचाल पूछने के बहाने कुलवंत कौर से मिलने आई थी. रानी के पति योगेश ने बताया कि उसके पिता की छतरपुर में एक दुकान थी. उससे सात हजार रुपये प्रतिमाह किराया आता है, जिससे उसका खर्च नहीं चल पाता है. उन्हें पैसे की सख्त जरूरत थी, इसलिए उन्होंने लूट का षडयंत्र रच डाला. कुलवंत घर में अकेले रहती थीं इसलिए आरोपितों ने उन्हें आसान शिकार समझा और हत्या कर दी.
फिलहाल महरौली थाना पुलिस ने दंपति के खिलाफ आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप