ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के खाली पड़े 50,000 फ्लैट्स झुग्गी वासियों को दिए जाएं- नेता प्रतिपक्ष

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:17 PM IST

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली रेलवे लाइन के पास बनी झुग्गियों को हटाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी बात की. कहा कि दिल्ली सरकार के खाली पड़े 50,000 फ्लैट्स को झुग्गी वासियों को दिया जाने चाहिए.

Delhi opposition leader ramvir singh
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार की लापरवाही बताया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने राजधानी में बढ़ते कोरोना और रेलवे के पास से झुग्गियों को हटाने के मुद्दे पर अपनी बात रखी. कोरोना को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार को गंभीरता दिखाने होगी. बीच में जो केजरीवाल सरकार की ओर से लापरवाही दिखाई गई. उसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में कोरोना केस बढ़ गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से बातचीत

'केजरीवाल सरकार ने की लापरवाही'


नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि जब पहले दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ रहे थे तो गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की बागडोर अपने हाथ में ली थी. उन्होंने दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल स्टाफ बढाया, 20,000 बेड की व्यवस्था की. साथ ही टेस्टिंग के काम में तेजी लाने के लिए काम किया. लेकिन बीच में केजरीवाल सरकार की लापरवाही से केस बढ़ रहे हैं. सरकार को इस मामले में और गंभीर होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. उम्मीद है करते हैं कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस समस्या का निदान ढूंढेंगी.


'खाली पड़े 50,000 फ्लैट्स झुग्गी वासियों को मिलने चाहिए'

सुप्रीम कोर्ट की ओर से रेलवे लाइन के आसपास बनी 48000 झुग्गियों को हटाने के मुद्दे पर रामवीर सिंह बिधूरी ने अपनी राय रखी. कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में मांग की गई है कि दिल्ली सरकार के खाली पड़े 50,000 फ्लैट्स को झुग्गी वासियों को दिए जाएं. आने वाले दिनों में दिल्ली बीजेपी अपनी मांग को लेकर आंदोलन करेगी.



बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से लगातार एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में रेलवे ट्रैक से झुग्गियों को हटाने की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी राजनीति गर्माती नजर आ रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार की लापरवाही बताया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने राजधानी में बढ़ते कोरोना और रेलवे के पास से झुग्गियों को हटाने के मुद्दे पर अपनी बात रखी. कोरोना को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार को गंभीरता दिखाने होगी. बीच में जो केजरीवाल सरकार की ओर से लापरवाही दिखाई गई. उसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में कोरोना केस बढ़ गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से बातचीत

'केजरीवाल सरकार ने की लापरवाही'


नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि जब पहले दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ रहे थे तो गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की बागडोर अपने हाथ में ली थी. उन्होंने दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल स्टाफ बढाया, 20,000 बेड की व्यवस्था की. साथ ही टेस्टिंग के काम में तेजी लाने के लिए काम किया. लेकिन बीच में केजरीवाल सरकार की लापरवाही से केस बढ़ रहे हैं. सरकार को इस मामले में और गंभीर होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. उम्मीद है करते हैं कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस समस्या का निदान ढूंढेंगी.


'खाली पड़े 50,000 फ्लैट्स झुग्गी वासियों को मिलने चाहिए'

सुप्रीम कोर्ट की ओर से रेलवे लाइन के आसपास बनी 48000 झुग्गियों को हटाने के मुद्दे पर रामवीर सिंह बिधूरी ने अपनी राय रखी. कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में मांग की गई है कि दिल्ली सरकार के खाली पड़े 50,000 फ्लैट्स को झुग्गी वासियों को दिए जाएं. आने वाले दिनों में दिल्ली बीजेपी अपनी मांग को लेकर आंदोलन करेगी.



बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से लगातार एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में रेलवे ट्रैक से झुग्गियों को हटाने की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी राजनीति गर्माती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.