ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के CCTV कैमरे कालकाजी इलाके में फेल, खराब पड़े हैं अधिकतर कैमरे - कालकाजी

CCTV कैमरे के मामले में दिल्ली भले ही दुनिया का नंबर वन शहर लेकिन अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.

CCTV cameras
सीसीटीवी कैमरे कालकाजी इलाके में फेल
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार भले ही प्रति स्क्वॉयर मीटर में 157.4 कैमरे होने का दावा करती हो, लेकिन अब उसकी पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल कालकाजी इलाके में बुधवार-गुरुवार की रात हुई चोरी के दौरान यहां की सीसीटीवी खराब पाए गए. इसके अलावा कालकाजी के अन्य इलाकों में भी दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं जो किसी काम के नहीं हैं.

वहीं, सीसीटीवी कैमरे को लेकर ईटीवी भारत ने कालकाजी इलाके के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि मंदिर में चोरी हुई है लेकिन दिल्ली सरकार के कैमरे खराब पड़े हैं. जिससे पुलिस को चोरी से संबंधित किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. कैमरे खराब होने के चलते चोरी की घटना उसमें रिकॉर्ड नहीं हो पाया है.

सीसीटीवी कैमरे कालकाजी इलाके में फेल.

ये भी पढ़ें: साले की हत्या करने वाला जीजा गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे हैरान

इस संबंध में कालकाजी इलाके के एम ब्लॉक मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि इस मार्केट में दिल्ली सरकार द्वारा दो कैमरे लगवाए गए हैं जो सुचारू रूप से नहीं चल रहे हैं. इन कैमरों से अपराधिक वारदातों की कोई फुटेज नहीं मिल पाती, क्योंकि यह कैमरे खराब पड़े हैं. यहां पर कई बार चोरियां हुई हैं लेकिन उसका फुटेज नहीं निकल पाता है. वहीं इसको लेकर कई बार संबंधित नेताओं से शिकायत की गई है लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है. हमारे लिए दिल्ली सरकार के द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरे किसी काम के नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: CCTV कैमरे के मामले में दिल्ली बना दुनिया का नंबर-1 शहर, न्यूयॉर्क-शंघाई भी पीछे- केजरीवाल

बता दें कि प्रति स्क्वॉयर मीटर में सर्वाधिक CCTV कैमरे के मामले में दिल्ली दुनिया का नंबर वन शहर है. इसको लेकर सरकार ने दावा किया था कि सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध रोकने में कामयाबी मिलेगी लेकिन कालकाजी इलाके में सीसीटीवी कैमरों की हकीकत कुछ और ही है. बता दें कि दिल्ली में प्रति स्क्वॉयर मीटर में 157.4 कैमरे लगे हैं. इस मामले में लंदन, न्यूयार्क और शंघाई जैसे शहर भी पीछे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार भले ही प्रति स्क्वॉयर मीटर में 157.4 कैमरे होने का दावा करती हो, लेकिन अब उसकी पोल खुलती नजर आ रही है. दरअसल कालकाजी इलाके में बुधवार-गुरुवार की रात हुई चोरी के दौरान यहां की सीसीटीवी खराब पाए गए. इसके अलावा कालकाजी के अन्य इलाकों में भी दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं जो किसी काम के नहीं हैं.

वहीं, सीसीटीवी कैमरे को लेकर ईटीवी भारत ने कालकाजी इलाके के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि मंदिर में चोरी हुई है लेकिन दिल्ली सरकार के कैमरे खराब पड़े हैं. जिससे पुलिस को चोरी से संबंधित किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. कैमरे खराब होने के चलते चोरी की घटना उसमें रिकॉर्ड नहीं हो पाया है.

सीसीटीवी कैमरे कालकाजी इलाके में फेल.

ये भी पढ़ें: साले की हत्या करने वाला जीजा गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे हैरान

इस संबंध में कालकाजी इलाके के एम ब्लॉक मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि इस मार्केट में दिल्ली सरकार द्वारा दो कैमरे लगवाए गए हैं जो सुचारू रूप से नहीं चल रहे हैं. इन कैमरों से अपराधिक वारदातों की कोई फुटेज नहीं मिल पाती, क्योंकि यह कैमरे खराब पड़े हैं. यहां पर कई बार चोरियां हुई हैं लेकिन उसका फुटेज नहीं निकल पाता है. वहीं इसको लेकर कई बार संबंधित नेताओं से शिकायत की गई है लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है. हमारे लिए दिल्ली सरकार के द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरे किसी काम के नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: CCTV कैमरे के मामले में दिल्ली बना दुनिया का नंबर-1 शहर, न्यूयॉर्क-शंघाई भी पीछे- केजरीवाल

बता दें कि प्रति स्क्वॉयर मीटर में सर्वाधिक CCTV कैमरे के मामले में दिल्ली दुनिया का नंबर वन शहर है. इसको लेकर सरकार ने दावा किया था कि सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध रोकने में कामयाबी मिलेगी लेकिन कालकाजी इलाके में सीसीटीवी कैमरों की हकीकत कुछ और ही है. बता दें कि दिल्ली में प्रति स्क्वॉयर मीटर में 157.4 कैमरे लगे हैं. इस मामले में लंदन, न्यूयार्क और शंघाई जैसे शहर भी पीछे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.