नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है वही सेक्टर में पेड़ों को गलत तरीके से काटा जा रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान होगा और प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा. कई सेक्टरों में इसी तरह से पेड़ों को काटकर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कुछ लोग मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम के मेंबर हरेंद्र भाटी ने बताया कि (sectors of Greater Noida) सेक्टर बीटा-2 के जे ब्लॉक में पेड़ों को गलत तरीके से काटा जा रहा है. पेड़ों को इस तरीके से काटकर प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में और परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने इस तरह से पेड़ों की कटाई को अवैध बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :- नोएडा में हवाला कारोबारियों के मामले में खुलासा, नोएडा के बड़े उद्योगपति को देने जा रहे थे रकम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की मांग : हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत यह सभी सेक्टर आते हैं और प्राधिकरण के द्वारा पेड़ों की छंटाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर कुछ लोग खुद ही पेड़ों की छटाई कर रहे हैं उनके द्वारा गलत तरीके से पेड़ों को काटा जा रहा है. जिससे पर्यावरण पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा और प्रदूषण और ज्यादा बढ़ जाएगा, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व वन विभाग से भी मामले की शिकायत की है और अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि जिस प्रकार से इन पेड़ों की कटाई की जा रही है ये सरासर गलत है और इन पेड़ों की छंटाई करने के बाद जहां पर कटे हुए पेड़ों को डाला जा रहा है वह भी गलत है.
प्राधिकरण ही कराए छंटाई :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेक्टरों में पेड़ों की ऊंचाई काफी ज्यादा हो गई है जिसमें कुछ लोग पेड़ों की छंटाई की मांग कर रहे हैं जिसके लिए प्राधिकरण को मानकों के अनुसार पेड़ों की छंटाई अपने स्तर से करानी चाहिए जिससे पर्यावरण को भी नुकसान ना हो और पेड़ों की छंटाई भी हो जाए जिससे सेक्टर वासियों को भी कोई परेशानी नहीं हो लेकिन प्राधिकरण पेड़ों की छंटाई नहीं करता जिसके बाद कुछ लोग खुद गलत तरीके से पेड़ों को काट देते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. हरेंद्र भाटी ने कहा कि वह इस मामले की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व वन विभाग सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करेंगे. जिससे अधिकारी इस तरफ ध्यान दें और अवैध तरीके से पेड़ों की जो कटाई की जा रही है उस पर रोक लगाई जाए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें :-नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था बाधित हुई तो ठेकेदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई