नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं. उसके बावजूद भी लोगों में इसका डर होता हुआ नहीं दिख रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों में से एक नेहरू प्लेस मार्केट पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. यहां बहुत से लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते नजर आए और कोरोना के प्रति लापरवाह दिखे.
ईटीवी भारत के कैमरे में साफ नजर आया कि नेहरू प्लेस मार्केट में रेहड़ी-पटरी के दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी है. यहा लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन करते नजर आए और बहुत से लोग बिना मास्क के नजर आए. वहीं बहुत से लोग नाक नीचे मास्क लगा रखा था. हालांकि कुछ लोग कैमरे को देखकर मास्क लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में हर हफ्ते दोगुना हो रहा कोरोना, युवा हो रहे ज्यादा संक्रमित: सत्येंद्र जैन
इस दौरान न ही दिल्ली पुलिस के लोग नजर आये और न ही दिल्ली प्रशासन के लोग दिखे. ज्ञात रहे कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.