ETV Bharat / state

दक्षिण पूर्वी जिले में तीन जगहों पर होगी 25 वार्डों की मतगणना - South Eastern District

दक्षिण पूर्वी जिले(South Eastern District) के 7 विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले वार्डों की मतगणना के लिए 3 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डो के लिए चुनाव रविवार को हुआ था जिनके मतों की मतगणना बुधवार 7 दिसंबर को कराई जाएगी.

25 वार्डों की मतगणना
25 वार्डों की मतगणना
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव संपन्न हो गया है. अब सबकी निगाहें बुधवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. चुनाव आयोग द्वारा मतगणना कराने के लिए दिल्ली के अलग-अलग 42 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के 7 विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले वार्डों की मतगणना के लिए 3 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

दक्षिण पूर्वी जिले(South Eastern District) के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 180 बदरपुर, 181 मोलरबंद, 182 मीठापुर, 183 हरी नगर और 184 जैतपुर वार्ड की मतगणना मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महारानी बाग में होगी. यहीं पर जिले के ओखला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 185 मदनपुर खादर ईस्ट, 186 मदनपुर खादर वेस्ट, 187 सरिता विहार, 188 अबुल फजल एनक्लेव और 189 जाकिर नगर की मतगणना होगी.

ये भी पढ़ेंः एग्जिट पोल में MCD में AAP की सरकार, 134 से 171 सीट मिलने का अनुमान

दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी, 175 कालकाजी, 176 गोविंदपुरी, तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 177 हरकेश नगर, 178 तुगलकाबाद और 179 पुल प्रहलादपुर और संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के 170 तुगलकाबाद एक्सटेंशन, 169 संगम विहार बी और 168 संगम विहार सी के मतों की गणना जी बी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में होगी. वहीं दक्षिण पूर्वी जिले के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 145 एंड्रयूज गंज, 146 अमर कॉलोनी, 147 कोटला मुबारकपुर और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 142 दरियागंज, 143 सिद्धार्थ नगर और 144 लाजपत नगर वार्ड के मतगणना दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में स्थित सिस्टर निवेदिता सर्वोदय कन्या विद्यालय में होगी.

बता दें दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डो के लिए चुनाव रविवार को हुआ था जिनके मतों की मतगणना बुधवार 7 दिसंबर को कराई जाएगी. मतगणना के लिए 42 गणना केंद्र बनाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव संपन्न हो गया है. अब सबकी निगाहें बुधवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. चुनाव आयोग द्वारा मतगणना कराने के लिए दिल्ली के अलग-अलग 42 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के 7 विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले वार्डों की मतगणना के लिए 3 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.

दक्षिण पूर्वी जिले(South Eastern District) के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 180 बदरपुर, 181 मोलरबंद, 182 मीठापुर, 183 हरी नगर और 184 जैतपुर वार्ड की मतगणना मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महारानी बाग में होगी. यहीं पर जिले के ओखला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 185 मदनपुर खादर ईस्ट, 186 मदनपुर खादर वेस्ट, 187 सरिता विहार, 188 अबुल फजल एनक्लेव और 189 जाकिर नगर की मतगणना होगी.

ये भी पढ़ेंः एग्जिट पोल में MCD में AAP की सरकार, 134 से 171 सीट मिलने का अनुमान

दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी, 175 कालकाजी, 176 गोविंदपुरी, तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 177 हरकेश नगर, 178 तुगलकाबाद और 179 पुल प्रहलादपुर और संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के 170 तुगलकाबाद एक्सटेंशन, 169 संगम विहार बी और 168 संगम विहार सी के मतों की गणना जी बी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में होगी. वहीं दक्षिण पूर्वी जिले के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 145 एंड्रयूज गंज, 146 अमर कॉलोनी, 147 कोटला मुबारकपुर और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 142 दरियागंज, 143 सिद्धार्थ नगर और 144 लाजपत नगर वार्ड के मतगणना दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में स्थित सिस्टर निवेदिता सर्वोदय कन्या विद्यालय में होगी.

बता दें दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डो के लिए चुनाव रविवार को हुआ था जिनके मतों की मतगणना बुधवार 7 दिसंबर को कराई जाएगी. मतगणना के लिए 42 गणना केंद्र बनाए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.