नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स में पिछले कुछ दिनों से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. पिछले चार दिनों के टीकाकरण में दूसरी बार सोमवार को 600 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा. इस वजह से एम्स में अब तक कुल 4,016 कर्मचारियों को कोरोना के टीके की पहली डोज लग चुकी है.
इसमें से 1,931 कर्मचारियों को पिछले चार दिन के टीकाकरण में टीका लगा है, जबकि इससे पहले 16 जनवरी से 17 फरवरी के बीच 24 सेशन में 2,085 कर्मचारियों को टीका लगा था. टीकाकरण में आई तेजी के बावजूद एम्स में फिलहाल करीब 27 फीसद ही टीकाकरण हो पाया है, जो लक्ष्य से काफी दूर है.
टीका लगवाने की अपील की थी
एम्स में करीब 15 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और मेडिकल के छात्रों को टीका लगना है. एम्स में टीकाकरण के लिए को-वैक्सीन टीका उपलब्ध कराई गई है. शुरुआत में कर्मचारियों में टीकाकरण को लेकर खास उत्साह नहीं था. पिछले दिनों एम्स प्रशासन ने कर्मचारियों से टीका लगवाने की अपील की थी.
25 फरवरी है आखिरी तारीख
अपील में कहा था कि 25 फरवरी स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली डोज देने के लिए आखिरी तारीख है. इसके बाद टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी. अब स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने के लिए सिर्फ तीन दिन बाकी है. ऐसे में एम्स के सभी कर्मचारियों को टीका लग पाना मुश्किल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 128 नए कोरोना केस, अब तक 1 करोड़ 20 लाख टेस्ट
बता दें कि 18 फरवरी को एम्स में पहली बार 600 कर्मचारियों को टीका लगा था. इसके तहत 579 कर्मचारियों को टीके की पहली डोज और 21 कर्मचारियों को दूसरी डोज दी गई थी.