नई दिल्ली/गाजियाबाद/नोएडा: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के विभिन्न पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच साउथ दिल्ली के ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान पूर्व लोकसभा सांसद पी स्वामीनाथन, कांग्रेस नेता नीतू और कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुकी किरण वालिया सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार जो डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है, उसको घटाना होगा. दिल्ली के हरि नगर इलाके में भी कांग्रेस की तरफ से मार्च निकाला गया.
हरि नगर में निकाला मार्च
हरि नगर इलाके में जिला कांग्रेस की तरफ से पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई.
घोड़ा गाड़ी पहुंचे गुरचरन सिंह
प्रदर्शन में कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू घोड़ा गाड़ी पर सवार होकर विरोध जताया. गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से महंगाई बढ़ती जा रही है. लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है.
संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में जुटे कार्यकर्ता
समय पुर बादली विधानसभा के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में कोरोना वायरस संबंधित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. बीजेपी सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा में भी प्रदर्शन
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर सुखबीर सिंह पंवार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेता सुखबीर सिंह पंवार ने कहा कि लगातार देश में डीजल-पेट्रोल महंगे हो रहे हैं. दिल्ली सरकार और भारत सरकार लोगों पर टैक्स लग रही है.
केसी वेणुगोपाल भी पहुंचे घोड़ा गाड़ी से
इसी कड़ी में केसी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल घोड़ा गाड़ी में बैठकर बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम का विरोध करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जनता महामारी से परेशान है और सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ा कर आम जनता लूटने में लगी हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ती महंगाई की कोई चिंता नहीं है उन्हें तो अपने सेंट्रल विस्टा महल की चिंता है.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस जिला मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए पुराना बस अड्डा स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिलाएं भी मौजूद रही. हालांकि प्रदर्शन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होता बिल्कुल भी नजर नहीं आया.
नोएडा के सेक्टर 12 में भी प्रदर्शन
कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12 स्थित डोली पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश सचिव और नोएडा प्रभारी सुनिल बिश्नोई ने कहा कि सरकार ने गरीबों के खरीदने लायक कुछ भी नहीं छोड़ा. पेट्रोल-डीजल ही नहीं हर जगह महंगाई है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लागया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है.