नई दिल्लीः साउथ ईस्ट दिल्ली के पोखरा थाना क्षेत्र में एक अशुभ घटना देखने को मिली. पोक हरकेश नगर में स्थित जल बोर्ड के सीवर प्लांट में 1 सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. दरअसल सीवर प्लांट में रिपेयरिंग करने के लिए 2 कर्मचारी उतरे थे, जो जहरीली गैस के चपेट में आ गए. दमकल कर्मियों ने लेंडर के जरिए दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां एक की मौत हो गई, जबकि 1 कर्मचारी घायल हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह 11:15 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सीवर प्लांट के सफाई के दौरान दो लोग गिर गए हैं. स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और प्लांट से दो कर्मचारी सुरेश उर्फ सोनू और जसबीर को बाहर निकाला. दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय सुरेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं 43 वर्षीय जसबीर का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.