ETV Bharat / state

Chirag Delhi Flyover: चिराग फ्लाईओवर 12 मार्च से 50 दिनों के लिए बंद, इन इलाके के लोगों की बढ़ेगी परेशानी

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 12:29 PM IST

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को भी मरम्मत कार्य की वजह से यातायात के लिए 12 मार्च, रविवार से बंद किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर के बंद होने से ग्रेटर कैलाश टू और चितरंजन पार्क जैसे पॉश इलाके के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

चिराग फ्लाईओवर 12 मार्च से बंद
चिराग फ्लाईओवर 12 मार्च से बंद

नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर के बंद रहने से दो महीने तक जाम की समस्या देखी गई. अब रविवार से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को भी मरम्मत कार्य की वजह से 50 दिनों तक यातायात के लिए बंद किया जा रहा है. ऐसे में आउटर रिंग रोड पर लोगों को अब जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को वैकल्पिक रास्ते इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इस फ्लाईओवर के बंद होने से ग्रेटर कैलाश टू और चितरंजन पार्क जैसे पॉश इलाके के लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है.

दरअसल इन इलाकों के लोग सावित्री फ्लाईओवर से आउटर रिंग रोड पर आते हैं और फिर उन्हें आईआईटी दिल्ली की तरफ जाना होता है तो वह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से होकर आईआईटी के तरफ जाते हैं. वहीं अगर उनको नेहरू प्लेस जाना होता है तो फ्लाईओवर से यू टर्न लेकर जाते हैं. लेकिन जब यह फ्लाईओवर बंद होगा तो उनको आईआईटी की तरफ जाने में भी जाम से जूझना पड़ेगा. वहीं यू-टर्न लेकर नेहरू प्लेस की तरफ जाने में भी जाम का सामना करना पड़ेगा. हालांकि इस इलाके के लोगों के लिए विकल्प मौजूद हैं. कालकाजी और नेहरू प्लेस में नेहरू प्लेस फ्लाईओवर से नीचे से राइट लेकर मूलचंद के तरफ जा सकते हैं और फिर रिंग रोड पकड़ कर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं.

चिराग फ्लाईओवर विशेष रूप से के दक्षिण पूर्वी जिले के लोगों को एयरपोर्ट से जोड़ता है. अब इस फ्लाईओवर को यातायात के लिए बंद किया जा रहा है तो जिन लोगों को एयरपोर्ट की यातायात करनी है, उनको अपने समय से पहले निकलना होगा. बता दें आम दिनों में भी मोदी मिल फ्लाईओवर से लेकर नेहरू प्लेस और फिर चिराग में दिल्ली के बीच जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है. सुबह शाम गाड़ियां रेंगती हुई नजर आती हैं. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से नेहरू नगर और कालकाजी मंदिर के बीच कमोबेश यही स्थिति दोनों तरफ सड़क पर रहती है.

ये भी पढ़ें: DCW Recruitment Irregularities: DCW की नियुक्ति में आरोप तय करने के आदेश के खिलाफ HC पहुंची स्वाति मालीवाल

दिल्ली की मुख्य सड़कों में से एक आउटर रिंग रोड है, जो मोदी मिल फ्लाईओवर से शुरू होता है. साथ ही मोदी मिल फ्लाईओवर जामिया नगर, सुखदेव विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को इस सड़क से जोड़ता है. इसके बाद यह नेहरू प्लेस, कालकाजी, सीआर पार्क, ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाकों के यातायात को रिंग रोड होकर दिल्ली फ्लाईओवर से आईआईटी दिल्ली और फिर आगे मुनिरका होते हुए एयरपोर्ट को जोड़ता है.

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP poster war: दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर के बंद रहने से दो महीने तक जाम की समस्या देखी गई. अब रविवार से चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को भी मरम्मत कार्य की वजह से 50 दिनों तक यातायात के लिए बंद किया जा रहा है. ऐसे में आउटर रिंग रोड पर लोगों को अब जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को वैकल्पिक रास्ते इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इस फ्लाईओवर के बंद होने से ग्रेटर कैलाश टू और चितरंजन पार्क जैसे पॉश इलाके के लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है.

दरअसल इन इलाकों के लोग सावित्री फ्लाईओवर से आउटर रिंग रोड पर आते हैं और फिर उन्हें आईआईटी दिल्ली की तरफ जाना होता है तो वह चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से होकर आईआईटी के तरफ जाते हैं. वहीं अगर उनको नेहरू प्लेस जाना होता है तो फ्लाईओवर से यू टर्न लेकर जाते हैं. लेकिन जब यह फ्लाईओवर बंद होगा तो उनको आईआईटी की तरफ जाने में भी जाम से जूझना पड़ेगा. वहीं यू-टर्न लेकर नेहरू प्लेस की तरफ जाने में भी जाम का सामना करना पड़ेगा. हालांकि इस इलाके के लोगों के लिए विकल्प मौजूद हैं. कालकाजी और नेहरू प्लेस में नेहरू प्लेस फ्लाईओवर से नीचे से राइट लेकर मूलचंद के तरफ जा सकते हैं और फिर रिंग रोड पकड़ कर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं.

चिराग फ्लाईओवर विशेष रूप से के दक्षिण पूर्वी जिले के लोगों को एयरपोर्ट से जोड़ता है. अब इस फ्लाईओवर को यातायात के लिए बंद किया जा रहा है तो जिन लोगों को एयरपोर्ट की यातायात करनी है, उनको अपने समय से पहले निकलना होगा. बता दें आम दिनों में भी मोदी मिल फ्लाईओवर से लेकर नेहरू प्लेस और फिर चिराग में दिल्ली के बीच जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है. सुबह शाम गाड़ियां रेंगती हुई नजर आती हैं. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से नेहरू नगर और कालकाजी मंदिर के बीच कमोबेश यही स्थिति दोनों तरफ सड़क पर रहती है.

ये भी पढ़ें: DCW Recruitment Irregularities: DCW की नियुक्ति में आरोप तय करने के आदेश के खिलाफ HC पहुंची स्वाति मालीवाल

दिल्ली की मुख्य सड़कों में से एक आउटर रिंग रोड है, जो मोदी मिल फ्लाईओवर से शुरू होता है. साथ ही मोदी मिल फ्लाईओवर जामिया नगर, सुखदेव विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी को इस सड़क से जोड़ता है. इसके बाद यह नेहरू प्लेस, कालकाजी, सीआर पार्क, ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाकों के यातायात को रिंग रोड होकर दिल्ली फ्लाईओवर से आईआईटी दिल्ली और फिर आगे मुनिरका होते हुए एयरपोर्ट को जोड़ता है.

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP poster war: दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.