नई दिल्ली: आने वाले त्योहारों को लेकर दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस अलर्ट है. दिवाली पर संभावित आतंकी गतिविधियों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. इसी को लेकर पुलिस ने जांच अभियान चलाया और 56 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के सेक्शन 65 के तहत कार्रवाई की गई. जबकि 3 टू व्हीलर को भी जब्त किया गया.
चलाए गए अभियान में एक ही रात में 1713 लोगों को हिरासत में लिया. 1285 गाड़ियों की जांच की गई और 533 सस्पेक्ट को पूछताछ के लिए रोका गया. वहीं कोविड-19 के उल्लंघन को लेकर भी 158 लोगों का चालान काटा गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की कप्तान खुद ही पुलिस बल के साथ इलाके में फुट पेट्रोलिंग करती और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश देती नजर आईं.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत लेकर फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी प्रथम, एसीपी और एसएचओ चाणक्यपुरी सहित 30 पुलिसकर्मियों की टीम को शामिल कर संजय कैम्प इलाके में जांच अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान 56 लोगों पर दिल्ली पुलिस एक्ट के सेक्शन 65 के तहत कार्रवाई की गई. 30 टू व्हीलर की जांच करते हुए 3 को जब्त किया गया, जबकि प्रीवेंटिव एक्शन के तहत एक के खिलाफ 107/51 के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: AIIMS के सीनियर डॉक्टर पर महिला सहकर्मी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज
पुलिस ने इलाके के 21 घोषित बैड करेक्टर के घरों की भी जांच की, जिनमें से दो के इलाके में होने का पता चला. इस दौरान पुलिस ने लोगों को आतंकी गतिविधियों को ले कर जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही दिवाली पर पटाखे नहीं इस्तेमाल करने की सलाह गी गई. त्योहारों के दौरान कोरोना को लेकर जारी डीडीएमए की गाईड लाईन को पालन करने का भी निर्देश दिया गया.