नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के घर से 10 लाख रुपये की ज्वेलरी सहित तीन लाख रुपये की नकदी के चोरी का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घर में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर उसमें एक संदिग्ध महिला नजर आई, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. (Cash and Jewelery stolen from Jewelers house in Naradganj, Noida)
नोएडा के नादरगंज में घर में रखी हुई 10 लाख रुपये की ज्वेलरी सहित तीन लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है. पीड़ित अमित वर्मा ने बताया कि उनकी दादरी कस्बे में श्री ज्वेलर्स नाम से आभूषणों की दुकान है. (cash and jewelery stolen from jewelers house) वह नादरगंज में अपने परिवार के साथ रहते हैं. घटना बुधवार दोपहर की है जिसमें उनके घर से 10 लाख रुपये की ज्वैलरी सहित तीन लाख रुपये की नगदी चोरी हो गई. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: पालतू कुत्ते ने सोसाइटी के गार्ड पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी में दिखी एक संदिग्ध महिला
घटना के बाद जब घर में लगे हुए सीसीटीवी को चेक किया गया, तो उसमें पता चला कि एक महिला घर में दाखिल होती हुई दिखाई दी. कुछ देर के बाद ही वह महिला घर से निकल कर चली गई. सीसीटीवी में महिला साफ तौर पर दिखाई दे रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.
दादरी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं घर के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाला रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप