नई दिल्लीः सीआर पार्क में रहने वाले एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल उस पर आरोप था कि उसने इस्तेमाल की हुई पीपीई किट, ग्लब्स और अन्य सुरक्षा उपकरण बेहद लापरवाही से अपनी बालकनी से नीचे फेंक दिया.
व्यक्ति के लापरवाही के कारण कॉलोनी में रहने वाले अन्य नागरिकों को संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था. दरअसल संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने ट्विटर पर सीआर पार्क का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें इस्तेमाल की हुई पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण बेहद लापरवाही से बिजली के तारों पर अटके थे और कुछ नीचे गिरे हुए थे.
आरोपी के स्वस्थ होने का है इंतजार
वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआर पार्क थाना पुलिस ने आरोपी पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस अभी आरोपी के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की इंतजार कर रही है, उसके बाद उन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.