नई दिल्ली: अपने मां बाप के साथ शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल होने वाले 4 महीने के एक शिशु की मौत की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि 4 महीने का मोहम्मद अपनी मां और पिता के साथ शाहीन बाग प्रदर्शन में आया करता था. जहां पिछले हफ्ते ठंड के कारण बच्चे को सर्दी जुकाम हुआ. उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद को उसकी मां शाहीन बाग बाग प्रदर्शन में ले जाया करती थी. जहां लोग उसको गोद में लेते थे और उसके गालों पर अक्सर तिरंगा बनाया करते थे.
शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन जारी
आपको बता दें शाहीन बाग इलाके में पिछले 51 दिनों से लगातार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं. उन महिलाओं में कई महिलाओं की गोद में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं.