ETV Bharat / state

दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में झुग्गियों पर तीसरे दिन भी चला बुलडोजर, लोगों ने कहा- अब कहां जाएंगे

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 2:25 PM IST

राजधानी में इन दिनों हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है. इसपर वहां रहने वाले लोगों ने चिंता जताई वे आगे कैसे जीवनयापन करेंगे. Bulldozer runs on slums in Hazrat Nizamuddin area

Bulldozer runs on slums in Hazrat Nizamuddin area
Bulldozer runs on slums in Hazrat Nizamuddin area
लोगों ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र के सुंदर नर्सरी डीपीएस स्कूल के पास बनी झुग्गियों और मकानों पर गुरुवार को भी प्रशासन का बुलडोजर चला. अधिकारियों ने कहा कि ये झुग्गी और मकान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए हैं. इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. यह कार्रवाई भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के भूमि एवं विकास कार्यालय के द्वारा की गई.

इस कार्रवाई से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए है. उन्होंने कहा कि जब हमने यहां अपनी झुग्गी और घर बनाए तो हमें रोका नहीं गया और पुलिस ने पैसे लिए. अब हमारे घर को तोड़ा जा रहा है और इसके बदले न हमें कोई मुआवजा दिया जा रहा है और न ही रहने की जगह. चुनाव के समय नेता वोट के लिए तो दिखाई देते हैं, लेकिन संकट की इस स्थिति में कोई नजर नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें-हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगातार दूसरे दिन चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

उनमें से एक महिला ने कहा कि मेरे चार पांच बच्चे हैं. अब इन्हें लेकर कहां जाऊं. हमें दो दिन पहले नोटिस मिला था लेकिन बीमार होने के चलते झुग्गी से कुछ भी निकाल नहीं पाई. अब यह झुग्गी टूट जाने से हम सड़क पर आ गए हैं. वहीं एक अन्य ने बताया कि यहां रहते हुए उन्हें 13 साल से अधिक हो गए, अब वे दो-तीन दिन से सड़क पर ही रह रहे हैं. अब मुझे और मेरी पत्नी को समझ नहीं आ रहा है कि हम कहां जाएं. हम बच्चों को पढ़ाएंगे, पेट भरेंगे या देंगे. बता दें कि यह कार्रवाई बुधवार और मंगलवार को भी की गई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दर्ज की गई सीजन की सबसे ठंडी सुबह, जानें आज के मौसम का हाल

लोगों ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र के सुंदर नर्सरी डीपीएस स्कूल के पास बनी झुग्गियों और मकानों पर गुरुवार को भी प्रशासन का बुलडोजर चला. अधिकारियों ने कहा कि ये झुग्गी और मकान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए हैं. इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. यह कार्रवाई भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के भूमि एवं विकास कार्यालय के द्वारा की गई.

इस कार्रवाई से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए है. उन्होंने कहा कि जब हमने यहां अपनी झुग्गी और घर बनाए तो हमें रोका नहीं गया और पुलिस ने पैसे लिए. अब हमारे घर को तोड़ा जा रहा है और इसके बदले न हमें कोई मुआवजा दिया जा रहा है और न ही रहने की जगह. चुनाव के समय नेता वोट के लिए तो दिखाई देते हैं, लेकिन संकट की इस स्थिति में कोई नजर नहीं आ रहा है.

यह भी पढ़ें-हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगातार दूसरे दिन चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

उनमें से एक महिला ने कहा कि मेरे चार पांच बच्चे हैं. अब इन्हें लेकर कहां जाऊं. हमें दो दिन पहले नोटिस मिला था लेकिन बीमार होने के चलते झुग्गी से कुछ भी निकाल नहीं पाई. अब यह झुग्गी टूट जाने से हम सड़क पर आ गए हैं. वहीं एक अन्य ने बताया कि यहां रहते हुए उन्हें 13 साल से अधिक हो गए, अब वे दो-तीन दिन से सड़क पर ही रह रहे हैं. अब मुझे और मेरी पत्नी को समझ नहीं आ रहा है कि हम कहां जाएं. हम बच्चों को पढ़ाएंगे, पेट भरेंगे या देंगे. बता दें कि यह कार्रवाई बुधवार और मंगलवार को भी की गई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दर्ज की गई सीजन की सबसे ठंडी सुबह, जानें आज के मौसम का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.