ETV Bharat / state

हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगभग 15 सौ झुग्गियों और मकानों पर चला बुलडोजर, पांच हजार लोग प्रभावित - भूमि एवं विकास कार्यालय

Bulldozer ran on about 1500 slums: प्रशासन की तरफ से हजरत निजामुद्दीन इलाके के सुंदर नर्सरी डीपीएस स्कूल के पास बनी झुग्गियों और घरों पर अतिक्रमण का हवाला देकर बुलडोजर चला दिया गया है. यहां पर बड़े भू-भाग को खाली कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 4:01 PM IST

हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगभग 15 सौ झुग्गियों और मकानों पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके के सुंदर नर्सरी डीपीएस स्कूल के पास बनी झुग्गियों और मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. यहां करीब 15 सौ झुग्गियों और मकानों को तोड़ा गया है, जिससे इसमें रहने वाले करीब पांच हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. ये लोग बेघर हो गए हैं. बता दें भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भूमि एवं विकास कार्यालय के द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगातार दूसरे दिन चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

विभाग का दावा है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके झुग्गी और मकान बसाए गए थे. भारी पुलिस बलों के तैनाती में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. कार्रवाई के बाद यहां रहने वाले सैकड़ो परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. यहां रहने वाली सुनीता देवी ने बताया कि मकान टूटने के बाद हम लोग बच्चों के साथ सड़क पर हैं. अब क्या करें, बच्चों को ठंड में कहां ले जाएं ?

हमें कितनी परेशानी है, हमारे दिल से पूछिए. हम यहां सुकून से रह रहे थे. अब हम लोग किराया देंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे या पेट भरेंगे. कहां से पैसा लाएंगे, पेट कैसे भरेंगे ? मैं मुश्किल से 5,6 हजार कमा पाती हूं. वहीं यासमीन ने बताया कि कोई नेता, कोई पार्टी हमारी मदद के लिए नहीं आ रहा है. वोट के समय सभी पार्टियों के लोग आते हैं. हम लोग बहुत परेशान हैं. हम लंबे समय से यहां पर रहते आ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सड़क पर पड़े हैं. क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में झुग्गियों पर तीसरे दिन भी चला बुलडोजर, लोगों ने कहा- अब कहां जाएंगे


हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगभग 15 सौ झुग्गियों और मकानों पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके के सुंदर नर्सरी डीपीएस स्कूल के पास बनी झुग्गियों और मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. यहां करीब 15 सौ झुग्गियों और मकानों को तोड़ा गया है, जिससे इसमें रहने वाले करीब पांच हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. ये लोग बेघर हो गए हैं. बता दें भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भूमि एवं विकास कार्यालय के द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगातार दूसरे दिन चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात

विभाग का दावा है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके झुग्गी और मकान बसाए गए थे. भारी पुलिस बलों के तैनाती में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. कार्रवाई के बाद यहां रहने वाले सैकड़ो परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. यहां रहने वाली सुनीता देवी ने बताया कि मकान टूटने के बाद हम लोग बच्चों के साथ सड़क पर हैं. अब क्या करें, बच्चों को ठंड में कहां ले जाएं ?

हमें कितनी परेशानी है, हमारे दिल से पूछिए. हम यहां सुकून से रह रहे थे. अब हम लोग किराया देंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे या पेट भरेंगे. कहां से पैसा लाएंगे, पेट कैसे भरेंगे ? मैं मुश्किल से 5,6 हजार कमा पाती हूं. वहीं यासमीन ने बताया कि कोई नेता, कोई पार्टी हमारी मदद के लिए नहीं आ रहा है. वोट के समय सभी पार्टियों के लोग आते हैं. हम लोग बहुत परेशान हैं. हम लंबे समय से यहां पर रहते आ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सड़क पर पड़े हैं. क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में झुग्गियों पर तीसरे दिन भी चला बुलडोजर, लोगों ने कहा- अब कहां जाएंगे


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.