ETV Bharat / state

DPS Bomb Threat: DPS को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह, जानिए छात्रों ने क्या कहा... - इंडियन पब्लिक स्कूल में भी बम लगाने का धमकी

दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, छानबीन के बाद यह सिर्फ अफवाह निकली. पुलिस को स्कूल में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:16 PM IST

DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस दौरान स्कूल में किसी प्रकार का कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला. दरअसल, बुधवार सुबह एक ईमेल के जरिए डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना बुधवार सुबह करीब 8 बजे मिली. इसके बाद पुलिस की अलग-अलग कई टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान प्राथमिकता के आधार पर बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया और सुरक्षित उनके पैरंट्स के हवाले किया गया. वहीं, बम स्क्वायड द्वारा पूरे स्कूल को सर्च किया गया, लेकिन किसी भी तरीके का संदिग्ध चीज या बम नहीं मिला है.

स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल: डीपीएस में करीब 4000 बच्चे पढ़ते हैं. बुधवार को बम की सूचना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, बम की सूचना के बाद बच्चों को लेने के लिए उनके पेरेंट्स भी स्कूल पहुंचन लगे. इस वजह से आसपास की सड़कों पर भीषण जाम देखा गया. हालांकि, पुलिस और स्कूल प्रशासन ने स्थिति को संभाला और कुछ देर में स्थिति को सामान्य किया.

ये भी पढ़ें: Accused Arrested: वरिष्ठ पत्रकार को चाकू मारकर लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार

अफवाह या अनजान खतरे का संकेत: गौरतलब है कि इससे पहले बीते 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में भी बम लगाने की धमकी मिली थी. इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया था. उस समय भी मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. हालांकि, उस दौरान भी पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज या बम नहीं मिला था. ऐसे लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा है कि यह महज अफवाह या कोई अनजान खतरे का संकेत दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Challenges of growing population: प्रकृति-सेहत दोनों के लिए विनाशकारी है ध्वनि प्रदूषण, सख्त हुई दिल्ली सरकार

DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस दौरान स्कूल में किसी प्रकार का कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला. दरअसल, बुधवार सुबह एक ईमेल के जरिए डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना बुधवार सुबह करीब 8 बजे मिली. इसके बाद पुलिस की अलग-अलग कई टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान प्राथमिकता के आधार पर बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया और सुरक्षित उनके पैरंट्स के हवाले किया गया. वहीं, बम स्क्वायड द्वारा पूरे स्कूल को सर्च किया गया, लेकिन किसी भी तरीके का संदिग्ध चीज या बम नहीं मिला है.

स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल: डीपीएस में करीब 4000 बच्चे पढ़ते हैं. बुधवार को बम की सूचना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, बम की सूचना के बाद बच्चों को लेने के लिए उनके पेरेंट्स भी स्कूल पहुंचन लगे. इस वजह से आसपास की सड़कों पर भीषण जाम देखा गया. हालांकि, पुलिस और स्कूल प्रशासन ने स्थिति को संभाला और कुछ देर में स्थिति को सामान्य किया.

ये भी पढ़ें: Accused Arrested: वरिष्ठ पत्रकार को चाकू मारकर लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार

अफवाह या अनजान खतरे का संकेत: गौरतलब है कि इससे पहले बीते 12 अप्रैल को दिल्ली के सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में भी बम लगाने की धमकी मिली थी. इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया था. उस समय भी मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. हालांकि, उस दौरान भी पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज या बम नहीं मिला था. ऐसे लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा है कि यह महज अफवाह या कोई अनजान खतरे का संकेत दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Challenges of growing population: प्रकृति-सेहत दोनों के लिए विनाशकारी है ध्वनि प्रदूषण, सख्त हुई दिल्ली सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.