नई दिल्ली: हाल ही में बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हिंसा देखने को मिली. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. गुरुवार को सरिता विहार में भाजपा नेताओं/ कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हुए हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया.
बीजेपी के प्रदेश स्वच्छता प्रमुख एस राहुल ने कहा कि जब भी बंगाल की चर्चा होती है, तो बंगाल परिवर्तन व नवजागरण के लिये जाना जाता है. आज ममता बनर्जी ने बंगाल को रक्त रंजीत बना दिया है. सुभाष चंद्र बोस, रविंद्र ठाकुर, बकीमचंद्र चटर्जी, श्री अरविंदो जी की आत्मा आज रो रही होगी. इन महान विभूतियों ने कभी भी ऐसे बंगाल की कल्पना नहीं की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील किया कि उन्होंने संविधान की जो शपथ ली है, उसका पालन करें. थोड़ी मानवता दिखाएं. मां, माटी, मानुष की रक्षा करें. सरिता विहार के मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिये आगे आए कमिश्नर, जारी किये महत्वपूर्ण निर्देश
बता दें हाल ही में बंगाल के विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है. इसकी मतगणना 2 मई को हुई थी. इसमें टीएमसी सत्ता में काबिज हुई है. इसके बाद बंगाल में हिंसा देखने को मिली है, जिसके बाद बंगाल से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्म है. विरोध-प्रदर्शन के दौरान ओखला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी ब्रम्ह सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.