नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोरोना महामारी के वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लगातार लोगों की मदद सेवा ही संगठन है मुहिम के तहत की जा रही है. इसी कड़ी में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन इलाके में स्थित ईएसआईसी अस्पताल के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भोजन वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों को लूटते रहे प्राइवेट अस्पताल, पर नहीं जागी केजरीवाल सरकारः BJP
ईएसआईसी अस्पताल के बाहर भोजन वितरण
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईएसआईसी अस्पताल के बाहर जरूरतमंद लोगों के बीच बना हुआ भोजन वितरित किया. इस दौरान भाजपा नेता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार लागातार भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन है मुहिम के तहत लोगों की सेवा कर रहे हैं. कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की लगातार मदद की जा रही है. इस कड़ी में हम लोगों ने ईएसआईसी अस्पताल के बाहर लोगों को भोजन वितरण किया है.