ETV Bharat / state

तेजिंदर बग्गा ने TMC नेता को दिया चैलेंज, कहा- आरोप साबित करो या राजनीति से सन्यास लो - Lok sabha Chunav

टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर हमला बोलते हुए उन्हें गुंडा बताया है. साथ ही उनका इस हिंसक झड़प में हाथ बताया है.

तेजिंदर बग्गा ने TMC नेता ब्रायन को दिया चैलेंज
author img

By

Published : May 15, 2019, 4:53 PM IST

Updated : May 15, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के 6 चरण खत्म हो चुके हैं और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति अब पूरी तरह से गरमा गई है. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जबरदस्त घमासान चल रहा है.

  • #WATCH Derek O Brien,TMC: Anybody can come and do a procession, but what were the outsiders.....Who is this fellow Tejinder Bagga? Who is he? He was arrested, is he not the same guy who slapped somebody in Delhi? You have taken in your outsider goons pic.twitter.com/0JDca4y6G1

    — ANI (@ANI) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर हमला बोलते हुए उन्हें गुंडा बताया है. साथ ही उनका इस हिंसक झड़प में हाथ बताया है. दरअसल बुधवार को डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी पर मंगलवार को विद्यासागर कॉलेज के सामने हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था.

  • Tejinder Pal Singh Bagga,BJP: Nobody takes Derek O Brien seriously. I challenge him if he can prove that I was within 500 metres of the spot where violence broke out. I will leave politics if I am proved wrong or else he should leave politics if he fails to prove the charge pic.twitter.com/rNcT5HjlDz

    — ANI (@ANI) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बग्गा ने दिया ब्रायन को चैलेंज
इस मामले पर भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि डेरेक ओ' ब्रायन को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. मैं उसे चुनौती देता हूं कि अगर वो साबित कर दे कि मैं हिंसा वाली जगह के 500 मीटर अंदर था तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर वे आरोप साबित करने में नाकाम रहे तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

बता दें कि मंगलवार को भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को कलकत्ता पुलिस ने गिफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के 6 चरण खत्म हो चुके हैं और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति अब पूरी तरह से गरमा गई है. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जबरदस्त घमासान चल रहा है.

  • #WATCH Derek O Brien,TMC: Anybody can come and do a procession, but what were the outsiders.....Who is this fellow Tejinder Bagga? Who is he? He was arrested, is he not the same guy who slapped somebody in Delhi? You have taken in your outsider goons pic.twitter.com/0JDca4y6G1

    — ANI (@ANI) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर हमला बोलते हुए उन्हें गुंडा बताया है. साथ ही उनका इस हिंसक झड़प में हाथ बताया है. दरअसल बुधवार को डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी पर मंगलवार को विद्यासागर कॉलेज के सामने हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था.

  • Tejinder Pal Singh Bagga,BJP: Nobody takes Derek O Brien seriously. I challenge him if he can prove that I was within 500 metres of the spot where violence broke out. I will leave politics if I am proved wrong or else he should leave politics if he fails to prove the charge pic.twitter.com/rNcT5HjlDz

    — ANI (@ANI) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बग्गा ने दिया ब्रायन को चैलेंज
इस मामले पर भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि डेरेक ओ' ब्रायन को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. मैं उसे चुनौती देता हूं कि अगर वो साबित कर दे कि मैं हिंसा वाली जगह के 500 मीटर अंदर था तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. अगर वे आरोप साबित करने में नाकाम रहे तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

बता दें कि मंगलवार को भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को कलकत्ता पुलिस ने गिफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था.

Intro:Body:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के 6 चरण खत्म हो चुके हैं और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति अब पूरी तरह से गरमा गई है. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जबरदस्त घमासान चल रहा है.



दरअसल टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर हमला बोलते हुए उन्हें गुंडा बताया है. साथ ही उनका इस हिंसक झड़प में हाथ बताया है. दरअसल बुधवार को डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी पर मंगलवार को विद्यासागर कॉलेज के सामने हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था.



बग्गा ने ब्रायन को चैलेंज

इस मामले पर भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. मैं उसे चुनौती देता हूं कि अगर वह साबित कर सके कि मैं उस जगह से 500 मीटर अंदर में था, जहां हिंसा भड़की थी. मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर वे आरोप साबित करने में नाकाम रहे तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए.


Conclusion:
Last Updated : May 15, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.