ETV Bharat / state

दिल्ली में सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 12:21 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में जनसमस्याओं को लेकर सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार की नाकामियों को गिनाया.

Protest
Protest

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के नतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के नाकामियों के खिलाफ रोष प्रकट किया. इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने जमकर दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर हमला बोला और दिल्ली सरकार की नाकामियों को गिनाया.

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जीने के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी तत्व है, लेकिन केजरीवाल सरकार पैसे के लालच में पानी में जहर घोलकर पिला रही है. इलाके में पीने का गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि इस बात से दिल्ली सरकार को कई बार अवगत कराया गया है इसके बाद भी दिल्ली सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की जीत पर बोलीं AAP प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, 'देश में चलेगा केजरीवाल मॉडल'

सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली जल बोर्ड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की घोषणाओं को लेकर जवाब भी मांगा और उसके फंड की जानकारी मांगी. प्रदशर्न में दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष महरौली जगमोहन महलावत, जिला महामंत्री बलबीर सिंह, निगम पाषर्द राजकुमार करहाना और दीपक जैन और भाजपा कायर्कतार्ओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के नतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के नाकामियों के खिलाफ रोष प्रकट किया. इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने जमकर दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर हमला बोला और दिल्ली सरकार की नाकामियों को गिनाया.

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जीने के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी तत्व है, लेकिन केजरीवाल सरकार पैसे के लालच में पानी में जहर घोलकर पिला रही है. इलाके में पीने का गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं. उनका कहना है कि इस बात से दिल्ली सरकार को कई बार अवगत कराया गया है इसके बाद भी दिल्ली सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की जीत पर बोलीं AAP प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, 'देश में चलेगा केजरीवाल मॉडल'

सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली जल बोर्ड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की घोषणाओं को लेकर जवाब भी मांगा और उसके फंड की जानकारी मांगी. प्रदशर्न में दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष महरौली जगमोहन महलावत, जिला महामंत्री बलबीर सिंह, निगम पाषर्द राजकुमार करहाना और दीपक जैन और भाजपा कायर्कतार्ओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.