नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खर्च हुए 45 करोड़ रुपये की सच्चाइयों को उजागर करने के लिए शनिवार को सरिता विहार में भाजपा ने जनचेतना अभियान के तहत एक जनसभा का आयोजन किया. जनसभा को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संबोधित किया. इस दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में कई घोटाले हुए हैं और केजरीवाल ने अपने महल पर 171 को रुपए खर्च किए हैं.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शपथ लिया था कि वे बड़ा घर नहीं लेंगे. गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन आज वो महल बनाकर रह रहे हैं. गाड़ियों की काफिला में चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दो मंत्री लंबे समय से जेल में हैं, लेकिन उनको अदालत से जमानत नहीं मिल रही है. जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक भाजपा का यह अभियान जारी रहेगा.
पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि पिछले 9 सालों में केजरीवाल ने दिल्ली में 9 घोटाले किए हैं, जिनमें शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, डीटीसी घोटाला, क्लासरूम घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, हवाला कांड, बिजली घोटाला, ऑक्सीजन घोटाला, राशन घोटाला आदि प्रमुख हैं. इस सभा को दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी संबोधित किया और जमकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार के नाकामियों के बारे में मौजूद लोगों को बताया.
ये भी पढे़ंः Horoscope Today : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानें आज का राशिफल