ETV Bharat / state

सरिता विहार में BJP ने जनचेतना जनसभा का किया आयोजन, रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल पर लगाए कई आरोप - दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी

भाजापा ने जनचेतना अभियान के तहत शनिवार को सरिता विहार में एक जनसभा का आयोजन किया. इसमें दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:51 AM IST

जनचेतना अभियान के तहत जनसभा का आयोजन

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खर्च हुए 45 करोड़ रुपये की सच्चाइयों को उजागर करने के लिए शनिवार को सरिता विहार में भाजपा ने जनचेतना अभियान के तहत एक जनसभा का आयोजन किया. जनसभा को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संबोधित किया. इस दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में कई घोटाले हुए हैं और केजरीवाल ने अपने महल पर 171 को रुपए खर्च किए हैं.

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शपथ लिया था कि वे बड़ा घर नहीं लेंगे. गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन आज वो महल बनाकर रह रहे हैं. गाड़ियों की काफिला में चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दो मंत्री लंबे समय से जेल में हैं, लेकिन उनको अदालत से जमानत नहीं मिल रही है. जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक भाजपा का यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Misbehaviour in Flight: दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से मारपीट, यात्री पर लगा दो साल का बैन

पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि पिछले 9 सालों में केजरीवाल ने दिल्ली में 9 घोटाले किए हैं, जिनमें शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, डीटीसी घोटाला, क्लासरूम घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, हवाला कांड, बिजली घोटाला, ऑक्सीजन घोटाला, राशन घोटाला आदि प्रमुख हैं. इस सभा को दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी संबोधित किया और जमकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार के नाकामियों के बारे में मौजूद लोगों को बताया.

ये भी पढे़ंः Horoscope Today : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानें आज का राशिफल

जनचेतना अभियान के तहत जनसभा का आयोजन

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर खर्च हुए 45 करोड़ रुपये की सच्चाइयों को उजागर करने के लिए शनिवार को सरिता विहार में भाजपा ने जनचेतना अभियान के तहत एक जनसभा का आयोजन किया. जनसभा को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संबोधित किया. इस दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में कई घोटाले हुए हैं और केजरीवाल ने अपने महल पर 171 को रुपए खर्च किए हैं.

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शपथ लिया था कि वे बड़ा घर नहीं लेंगे. गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन आज वो महल बनाकर रह रहे हैं. गाड़ियों की काफिला में चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दो मंत्री लंबे समय से जेल में हैं, लेकिन उनको अदालत से जमानत नहीं मिल रही है. जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक भाजपा का यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Misbehaviour in Flight: दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से मारपीट, यात्री पर लगा दो साल का बैन

पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि पिछले 9 सालों में केजरीवाल ने दिल्ली में 9 घोटाले किए हैं, जिनमें शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, डीटीसी घोटाला, क्लासरूम घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, हवाला कांड, बिजली घोटाला, ऑक्सीजन घोटाला, राशन घोटाला आदि प्रमुख हैं. इस सभा को दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी संबोधित किया और जमकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार के नाकामियों के बारे में मौजूद लोगों को बताया.

ये भी पढे़ंः Horoscope Today : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानें आज का राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.