नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव, नई दिल्ली से बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, नई दिल्ली जिले से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अतुल कुमार, नई दिल्ली जिले से बीजेपी महामंत्री करण बंका के साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने मूलचंद फ्लाईओवर पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार नगर निगम को 13 हजार करोड़ पर दे तो राजधानी दिल्ली का विकास हो जाएगा. लेकिन केजरीवाल सरकार पैसे देने के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: एक करोड़ पार हुआ कोरोना टेस्ट का आंकड़ा, रिकवरी 98 फीसदी
मीडिया से बातचीत में भाजपा नेताओं का यह कहना है कि वे केजरीवाल से हर हाल में 13 हजार करोड़ रुपए लेकर रहेंगे. अगर 13000 करोड़ भाजपा को मिल जाते हैं तो दिल्ली का पूरी तरीके से विकास हो जाएगा. केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार नहीं चाहती कि राजधानी दिल्ली का विकास हो, इसीलिए केजरीवाल सरकार फंड जारी नहीं कर रही है.