नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आ गए हैं और दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है. हालांकि, यहां की गोविंदपुरी सीट पर भाजपा के चंद्रप्रकाश ने जीत हासिल की है, जिसके बाद जश्न का माहौल है. इस जश्न की एक और वजह यह भी है कि गोविंदपुरी वार्ड से भाजपा अभी तक नहीं जीत पाई थी.
इस अवसर पर भाजपा के विजयी उम्मीदवार चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों और मेरे पिछले कार्यों को देखते हुए जनता ने मुझे जिताया है. यह मेरे दस साल के कार्यों की जीत है. इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाकर क्षेत्र में भ्रमण किया और उनमें काफी जोश दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें-MCD Election Results 2022 : हार के बाद भी बीजेपी का 4 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ा
बता दें, बुधवार को मतगणना के बाद एमसीडी चुनाव के परिणाम सामने आए, जिसमें आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ जीती है. आप ने जहां 134 सीटें जीती हैं तो वहीं 104 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस 9 सीटों पर जीती है तो वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं.
हालांकि, शुरुआती रूझानों में तो आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही थी, जिसमें भाजपा एक बार आगे भी निकली. इसके बाद आम आदमी पार्टी जो लय पकड़ी तो यह उनकी जीत के साथ ही रुकी. हालांकि, इन सबके बावजूद भाजपा नेता तरुण चुग ने कहा है कि बीजेपी का वोट शेयर 4 प्रतिशत बढ़ा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप