नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव 2020 में कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार धर्मवीर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. जहां भारी संख्या में उनके समर्थक भी आए. इस दरमियान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हम बेहतर प्रदर्शन के साथ चुनावी मैदान में है. इसलिए बीजेपी कालकाजी से अपना परचम लहराएगी.
'51 प्रतिशत वोट मेरे पक्ष में होंगे'
बीजेपी के कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार धर्मवीर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हम चुनावी मैदान में बाजी मारेंगे. साथ ही हम 51 प्रतिशत वोट से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कालकाजी की जनता मेरे साथ है और वो बीजेपी के काम से बेहद संतुष्ट है. उनका कहना है कि इस विधानसभा के चुनाव में मेरे पक्ष में 51 प्रतिशत वोट पड़ेंगे जिससे कि ढेर दिखाई देंगे.
कांग्रेस और 'आप' उम्मीदवारों पर किया प्रहार
बीजेपी के उम्मीदवार धर्मवीर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शिवानी चोपड़ा तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से आतीशि यहां से चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन दोनों ही इस विधानसभा चुनाव में मेरे आगे नहीं टिक पाएंगे, क्योंकि हम मुद्दों के लिए काम कर रहे हैं.
फिलहाल बीजेपी के उम्मीदवार धर्मवीर मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. जहां वो जीत को लेकर आश्वस्त दिखे साथ ही उन्होंने 51 प्रतिशत वोट मिलने की बात की है.